facebookmetapixel
NPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसेरूस तेल कंपनियों पर प्रतिबंध से रिलायंस को लग सकता है झटका, सरकारी रिफाइनरियों को फिलहाल राहत!NFO Alert: Kotak MF ने उतारा नया निफ्टी केमिकल्स ईटीएफ, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?क्या आपका इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट खो गया है? इसे आसानी से डिजिटली ऐसे करें डाउनलोडसालों पुराने शेयर और डिविडेंड अब मिल सकते हैं वापस – बस करना होगा ये कामक्या आपके पुराने शेयर या डिविडेंड बिना दावे के रह गए हैं? IEPF पोर्टल के जरिए आसानी से ऐसे करें क्लेमWazirX दोबारा शुरू करेगा ट्रेडिंग, एक साल बाद वापसी को तैयारमारुति vs टाटा vs ह्यूंडै! दिवाली की जबरदस्त बिक्री के बाद किस शेयर में दिखेगी रफ्तार? चेक करें चार्ट

जेनको को लिस्ट करें राज्य: केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर

बिजली क्षेत्र में 22 लाख करोड़ निवेश की जरूरत, राज्यों से लाभदायक कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट करने का अनुरोध: खट्टर

Last Updated- November 12, 2024 | 9:54 PM IST
CM Manohar Lal PC

देश के बिजली क्षेत्र में इस दशक में करीब 22 लाख करोड़ रुपये निवेश की जरूरत का हवाला देते हुए केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्यों से अपनी लाभ वाली इकाइयों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने का अनुरोध किया है।

खट्टर ने कहा, ‘जिन राज्यों की उत्पादन या वितरण कंपनियां बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं उन्हें एक्सचेंजों में सूचीबद्ध कराने पर विचार करना चाहिए। यहां तक कि बिजली वितरण कंपनियों की सूचीबद्धता पर भी विचार करना चाहिए।’ वह दिल्ली में आयोजित राज्य के बिजली मंत्रियों के सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि गुजरात और हरियाणा की बिजली इकाइयां इस पर विचार कर रही हैं। खट्टर ने कहा, ‘सबसे पहले पारेषण कंपनियों (ट्रांसको), उसके बाद उत्पादन कंपनियों (जेनको) को सूचीबद्ध कराने पर विचार किया जा सकता है। वितरण कंपनियों की वित्तीय सेहत सामान्यतया अच्छी नहीं है, ऐसे में राज्यों को पहले उनकी स्थिति सुधारने और उनकी रैंकिंग पर काम करना चाहिए और उसके बाद उनको शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराना चाहिए।’

मंत्री ने कहा कि बिजली पारेषण और वितरण परियोजना में भारी निवेश की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बैंक व वित्तीय संस्थानों जैसे परंपरागत स्रोत हैं, वहीं राज्यों को अपने वित्तीय स्रोत को विस्तार देने की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि उन्होंने डिस्कॉम की वित्तीय व्यावहारिकता के मसले पर विभिन्न राज्यों के साथ चर्चा की है।

खट्टर ने कहा, ‘वितरण कंपनियों का इस समय कुल कर्ज 6.84 लाख करोड़ रुपये है और समग्र घाटा इस समय 6.46 करोड़ रुपये है। इस पर चर्चा हुई है कि इसे किस तरह कम किया जा सकता है। प्राथमिक लक्ष्य एसीएस-एआरएस के बीच अंतर कम करना हो सकता है। इसमें पिछले कुछ वर्षों में सुधार हुआ है।’

First Published - November 12, 2024 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट