सूक्ष्म वित्त संस्थान के रूप में काम करने वाली गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी – एमएफआई) का संपत्ति प्रबंधन पोर्टफोलियो की वृद्धि ऋण वितरकों के ऋण वितरण में सख्ती बरतने और कोष की कमी के कारण तेजी से गिरकर वित्त वर्ष 25 में 4 प्रतिशत आने की उम्मीद है जबकि वित्त वर्ष 24 में सालाना आधार पर यह वृद्धि 28 प्रतिशत थी। केयर ऐज रेटिंग्स के अनुसार वित्त वर्ष 23 में एनबीएफसी एमएफआई का पोर्टफोलियो 37 प्रतिशत की दर से बढ़ा था।
केयर ऐज रेटिंग्स के निदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि एमएफआई ने ऋण दने की गतिविधियों को कम कर दिया है। बैंक भी लघु ऋणदाताओं को कोष मुहैया कराने में भी बहुत चयनात्मक हो गए हैं। इस वित्त वर्ष की दो तिमाहियों में कारोबारी गतिविधियां सुस्त नजर आई हैं। एनबीएफसी-एमएफआई की संपत्ति के तहत प्रबंधन सितंबर 2024 की समाप्ति तक 8.5 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ा था।