facebookmetapixel
मुंबई में ₹1.05 लाख करोड़ के टनल रोड नेटवर्क से भीड़भाड़ घटेगी, शहर को मिलेगी निर्बाध कनेक्टिविटीबिहार: विश्व का प्रथम गणराज्य जो अब कहीं गुम है — राजनीतिक जुनून की देनRBI का राज्यों को संकेत, बढ़ती बॉन्ड यील्ड के बीच बाजार उधारी को टालने की दी सलाहUPL के मजबूत तिमाही नतीजों से शेयर 1.7% चढ़ा, एडवांटा और लैटिन अमेरिकी बाजारों ने दिखाया दमराष्ट्रीय राजमार्गों के टोल नियमों में होगा बड़ा बदलाव, नीति आयोग और IIT दिल्ली मिलकर तय करेंगे नए बेस रेटPM Internship Scheme में होंगे बड़े बदलाव, युवाओं के लिए योग्यता मानदंड शिथिल करने पर विचारबाजार हलचल: FPI की बिकवाली से सूचकांकों पर दबाव, IPOs के लिए हलचल वाला हफ्ताअनुसूची ‘M’ का पालन न करने वाली दवा कंपनियों पर नियामकीय कार्रवाई तय, CDSCO ने राज्यों को दिए निर्देशभारत के ईवी बाजार में त्योहारी जंग, टेस्ला और विनफास्ट में कड़ा मुकाबलाHAL बनाएगा नया R&D मैन्युअल, एरोस्पेस तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम

सूक्ष्म वित्त की वृद्धि गिरकर 4 प्रतिशत

केयर ऐज रेटिंग्स के निदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि एमएफआई ने ऋण दने की गतिविधियों को कम कर दिया है।

Last Updated- December 14, 2024 | 10:40 AM IST
microfinance
Representative Image

सूक्ष्म वित्त संस्थान के रूप में काम करने वाली गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी – एमएफआई) का संपत्ति प्रबंधन पोर्टफोलियो की वृद्धि ऋण वितरकों के ऋण वितरण में सख्ती बरतने और कोष की कमी के कारण तेजी से गिरकर वित्त वर्ष 25 में 4 प्रतिशत आने की उम्मीद है जबकि वित्त वर्ष 24 में सालाना आधार पर यह वृद्धि 28 प्रतिशत थी। केयर ऐज रेटिंग्स के अनुसार वित्त वर्ष 23 में एनबीएफसी एमएफआई का पोर्टफोलियो 37 प्रतिशत की दर से बढ़ा था।

केयर ऐज रेटिंग्स के निदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि एमएफआई ने ऋण दने की गतिविधियों को कम कर दिया है। बैंक भी लघु ऋणदाताओं को कोष मुहैया कराने में भी बहुत चयनात्मक हो गए हैं। इस वित्त वर्ष की दो तिमाहियों में कारोबारी गतिविधियां सुस्त नजर आई हैं। एनबीएफसी-एमएफआई की संपत्ति के तहत प्रबंधन सितंबर 2024 की समाप्ति तक 8.5 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ा था।

First Published - December 14, 2024 | 10:40 AM IST

संबंधित पोस्ट