उद्योग

LPG Prices: दिल्ली में 19 किलोग्राम LPG सिलेंडर की कीमत 39 रुपये बढ़ी, ये है नई कीमत

पिछले कुछ महीनों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार बदलाव हुए हैं।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- September 01, 2024 | 9:46 AM IST

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की बढ़ोतरी की है, जो रविवार से लागू होगी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1,691.50 रुपये हो गई है।

पिछले कुछ महीनों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार बदलाव हुए हैं। 1 जुलाई को कंपनियों ने 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये की कटौती की थी, जिससे दिल्ली में इसकी कीमत 1,646 रुपये हो गई थी। इससे पहले, 1 जून को 69.50 रुपये की कमी की गई थी, जिससे यह कीमत 1,676 रुपये हो गई थी। वहीं, 1 मई 2024 को भी कीमतों में 19 रुपये की कटौती की गई थी।

हर महीने की शुरुआत में सिलेंडर की कीमतों में होने वाले ये बदलाव बाजार की परिस्थितियों को दर्शाते हैं। अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतें, कर नीतियां, और आपूर्ति-मांग जैसे कई कारक इन कीमतों के निर्धारण में अहम भूमिका निभाते हैं। हालांकि, हाल के मूल्य परिवर्तनों के पीछे के सटीक कारणों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह साफ है कि तेल कंपनियां व्यापक आर्थिक हालात और बाजार की स्थिति के प्रति सतर्क हैं। (ANI के इनपुट के साथ)

First Published : September 1, 2024 | 9:45 AM IST