facebookmetapixel
वर्ल्ड बैंक रिपोर्ट: दक्षिण एशिया में GenAI से पेशेवर नौकरियों में 20% तक कमी, एआई-कौशल वालों को फायदाIPO: LG को दुलार, वीवर्क का बेड़ा पार; टाटा कैपिटल को दूसरे दिन मिली 75% बोलियांजीएसटी कटौती का असर : नवरात्र में यात्री वाहन बिक्री में 5.8 फीसदी उछालभ्रामक विज्ञापन, फिनफ्लुएंसर कंटेंट को ट्रैक करने के लिए AI का इस्तेमाल करेगा सेबीत्योहारी मांग व जीएसटी फायदे पर सवार हीरो मोटोकॉर्प, 2 महीनें में शेयर 28% की रफ्तार से भागादूसरे की तुलना में इ​क्विटी पर हमारा ज्यादा निवेश: केनरा रोबेको म्युचुअल फंड सीईओ रजनीश नरूलाम्युचुअल फंड्स की इक्विटी खरीद ₹4 लाख करोड़ के पार, FPI बिकवाली के बीच भी बरकरार रहा भरोसाStock Market: लगातार चौथे दिन चढ़ा शेयर मार्केट, फाइनैंशियल स्टॉक्स की अगुआई में चढ़े बाजारQ2 में मजबूत रही म्युचुअल फंड की ग्रोथ, इक्विटी और हाइब्रिड फंड्स में बढ़ा निवेशICICI Pru MF का एयूएम ₹10 लाख करोड़ के पार, देश की दूसरी फंड कंपनी बनी

FY26 की पहली तिमाही में धीमी रही लोन ग्रोथ, बड़े प्राइवेट बैंकों की रिपोर्ट

भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जमा में वृद्धि, ऋण में वृद्धि से अधिक बनी हुई है, हालांकि अंतर घटकर 300 आधार अंक रह गया है।

Last Updated- July 26, 2025 | 8:48 AM IST
Credit growth inches up to 9.8% as deposit growth continues to outpace
Representative Image

बैंकों द्वारा दिए गए ऋण की वृद्धि दर 11 जुलाई को समाप्त पखवाड़े में सालाना आधार पर मामूली बढ़कर 9.8 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वहीं इस दौरान जमा में वृद्धि 10.1 प्रतिशत पर स्थिर रही है। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जमा में वृद्धि, ऋण में वृद्धि से अधिक बनी हुई है, हालांकि अंतर घटकर 300 आधार अंक रह गया है।

पिछले साल की समान अवधि के दौरान बैंकिंग व्यवस्था के ऋण में 14 प्रतिशत, जबकि जमा में 11.3 प्रतिशत वृद्धि हुई थी।

अगर समग्र आंकड़े देखें तो ताजा आंकड़ों के मुताबिक बैंकों द्वारा दिया गया ऋण 184.63 लाख करोड़ रुपये है, जबकि जमा 233.25 लाख करोड़ रुपये है। पखवाड़े के दौरान ऋण में 23,036 करोड़ रुपये और जमा में 99,909 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इसके पहले के पखवाड़े में कुल ऋण और जमा क्रमशः 184.83 लाख करोड़ रुपये और 234.25 लाख करोड़ रुपये था।

मई 2024 के लगभग 20 प्रतिशत के उच्च स्तर की ऋण वृद्धि से तेजी से गिरावट आई है। वित्त वर्ष 2025 में बैंकिंग उद्योग ने 11 प्रतिशत की ऋण वृद्धि दर्ज की, जबकि जमा में 10.26 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में निजी क्षेत्र के ज्यादातर बड़े बैंकों ने ऋण वृद्धि सुस्त रहने की सूचना दी है।

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, एचडीएफसी बैंक के ऋण में 6.7 प्रतिशत, आईसीआईसीआई के ऋण में 11.5 प्रतिशत सालाना वृद्धि हुई है। वहीं ऐक्सिस बैंक का ऋण पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 8 प्रतिशत बढ़ा है।

विशेषज्ञों ने कहा कि पिछले एक साल में ऋण वृद्धि में मंदी तेज रही है, क्योंकि ऋणदाता असुरक्षित खुदरा, माइक्रोफाइनेंस कारोबार में बढ़ती चूक के बीच परिसंपत्ति की गुणवत्ता को प्राथमिकता दे रहे हैं, जबकि अंडरराइटिंग मानकों को लगातार कड़ा कर रहे हैं।

First Published - July 26, 2025 | 8:48 AM IST

संबंधित पोस्ट