facebookmetapixel
G20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझेंनए लेबर कोड के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने देशभर में हड़ताल का ऐलान किया, कहा: ये मजदूरों के साथ धोखाStock Split: स्टेनलेस स्टील बनाने कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

Stock Market: लगातार चौथे दिन चढ़ा शेयर मार्केट, फाइनैंशियल स्टॉक्स की अगुआई में चढ़े बाजार

चार सत्रों में दोनों सूचकांकों में लगभग 2 फीसदी की वृद्धि हुई है। 16 प्रमुख सेक्टरों में से 12 में आज बढ़त दर्ज की गई

Last Updated- October 07, 2025 | 9:52 PM IST
Stock Market

भारत के इक्विटी बेंचमार्क मंगलवार को लगातार चौथे सत्र में चढ़ गए, जिन्हें सितंबर तिमाही की मजबूत आय की उम्मीदों और केंद्रीय बैंक के ऋण सुधारों से दिग्गज वित्तीय शेयरों को बढ़ावा मिला। निफ्टी 0.12 फीसदी चढ़कर 25,108.3 पर बंद हुआ जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.17% फीसदी के इजाफे के साथ 81,926.75 पर टिका। चार सत्रों में दोनों सूचकांकों में लगभग 2 फीसदी की वृद्धि हुई है। 16 प्रमुख सेक्टरों में से 12 में आज बढ़त दर्ज की गई। मिडकैप और स्मॉलकैप में क्रमशः 0.5 फीसदी और 0.3 फीसदी की वृद्धि हुई।

वित्तीय क्षेत्र में लगातार छठे कारोबारी सत्र में 0.2 फीसदी की वृद्धि हुई। भारत के दो सबसे बड़े निजी ऋणदाता और सबसे ज्यादा भार वाले शेयर एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में करीब एक-एक फीसदी की वृद्धि हुई।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख पंकज पांडे ने कहा, ऋणदाताओं से मिले शुरुआती अपडेट से संकेत मिलता है कि ऋण वृद्धि में तेजी आने लगी है। यह वित्तीय क्षेत्र के लिए सकारात्मक है। सप्ताहांत में एचडीएफसी बैंक ने 10 फीसदी की ऋण वृद्धि दर्ज की जबकि कोटक महिंद्रा बैंक ने सितंबर तिमाही के दौरान ऋण वितरण में 15.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।

गैर-बैंक ऋणदाता बजाज फाइनैंस के शेयर में मंगलवार को 0.8 फीसदी की वृद्धि हुई, जिसमें सोमवार को करीब 2 फीसदी की वृद्धि हुई थी। पिछले हफ्ते भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पूंजी बाजारों और बड़ी कंपनियों के लिए ऋण मानदंडों को आसान बनाने के कदम से भी वित्तीय क्षेत्र में तेज़ी को बल मिला।

हालांकि, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के पांडेय ने कहा, आईटी (जो एक अन्य भारी वजन वाला क्षेत्र है) में निकट भविष्य में कोई महत्वपूर्ण रिकवरी होने की उम्मीद नहीं है क्योंकि अमेरिका में विवेकाधीन खर्च को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

व्यक्तिगत शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.7 फीसदी उछली जबकि भारती एयरटेल में 1.4 फीसदी का इजाफा हुआ क्योंकि आंकड़ों से पता चला कि अगस्त में उनके सक्रिय दूरसंचार ग्राहक लगातार बढ़ रहे थे। इस रुझान के उलट, ट्रेंट के शेयर 1.9 फीसदी गिर गए, क्योंकि रिटेलर ने मार्च 2021 तिमाही के बाद से अपनी सबसे धीमी एकल राजस्व वृद्धि दर्ज की।

First Published - October 7, 2025 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट