facebookmetapixel
67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

पहली तिमाही में होटल इंडस्ट्री ने कमरों से कमाई में जबरदस्त उछाल दर्ज किया, बेंगलूरु में सबसे अधिक राजस्व वृद्धि

होटल उद्योग को जनवरी-मार्च 2024 की तुलना में इस बार जनवरी-मार्च तिमाही में प्रत्येक उपलब्ध कमरे से 16.3 फीसदी अधिक राजस्व प्राप्त हुआ।

Last Updated- May 30, 2025 | 11:08 PM IST
Hotel
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश का आतिथ्य सेवा उद्योग चमक रहा है क्योंकि साल की पहली तिमाही में होटलों को कमरों से ज्यादा कमाई हुई है। बेंगलूरु में कमरों का किराया सबसे अधिक बढ़ा है और इस दौरान देश भर में होटलों में करी 9,500 कमरे भी जुड़े हैं।

संपत्ति सलाहकार फर्म जेएलएल के अनुसार होटल उद्योग को जनवरी-मार्च 2024 की तुलना में इस बार जनवरी-मार्च तिमाही में प्रत्येक उपलब्ध कमरे से 16.3 फीसदी अधिक राजस्व प्राप्त हुआ। इसमें 2024 की चौथी तिमाही की तुलना में भी 8 फीसदी इजाफा हुआ। बेंगलूरु में इस राजस्व में सबसे ज्यादा 38.3 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई, जो एरो इंडिया 2025 के आयोजन का नतीजा थी। दिल्ली में किराया 26.2 फीसदी तथा मुंबई में 21.3 फीसदी बढ़ा, जबकि चेन्नई में 18.7 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसमें कॉरपोरेट यात्रा, वार्षिक चमड़ा मेल तथा और यूसिकॉन जैसे आयोजनों से मदद मिली। हैदराबाद में कमरों की बुकिंग थोड़ी घटी मगर औसत दैनिक किराय बढ़ने के कारण प्रति कमरा राजस्व 15.1 फीसदी बढ़ गया। जेएलएल इंडिया के आंकड़े बताते हैं कि पहली तिमाही में महाराष्ट्र में 836 कमरों के साथ सबसे अधिक ब्रांडेड होटल खोले गए, जबकि कर्नाटक में 1,352 कमरों के साथ सबसे अधिक ब्रांडेड होटल खोलने के करार हुए। तिमाही के दौरान 9,478 कमरे वाले 79 होटलों के लिए करार हुए। ये 3,253 कमरे वाले उन 31 ब्रांडेड होटलों के अलावा थे, जो खुल चुके हैं। अपस्केल और मिडस्केल सेगमेंट में सबसे अधिक होटल खुले और खोलने के करार हुए। आंकड़ों के मुताबिक तिमाही में अपस्केल सेगमेंट में 10 ब्रांडेड होटल खुले, जिनमें 843 कमरे थे। इसके साथ 21 होटल खोलने के करार हुए, जिनमें 2,734 कमरे होंगे।  मिडस्केल में 934 कमरों के साथ 12 ब्रांडेड होटल खुले और 29 होटल खोलने के लिए करार हुए, जिनमें 2,821 कमरे होंगे। अपर अपस्केल और लग्जरी दूसरे स्थान पर रहे तथा इकॉनमी श्रेणी में केवल एक होटल खुला और छह होटल खोलने के लिए हस्ताक्षर हुए।

मझोले शहरों में सबसे ज्यादा ब्रांडेड होटल खुले और खोलने के लिए करार हुए। आंकड़ों से पता चला कि मझोले शहरों में 1,307 कमरे वाले 15 ब्रांडेड होटल खोले गए और 5,904 कमरों वाले 50 होटलों के लिए करार हुए। यह बड़े और छोटे शहरों में खुले होटल कमरों से ज्यादा हैं। शैलेट होटल्स लिमिटेड ने ऋषिकेश में लगभग 530 करोड़ रुपये में द वेस्टिन रिजॉर्ट एंड स्पा का अधिग्रहण किया, जिसमें 141 कमरे हैं।

 

First Published - May 30, 2025 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट