facebookmetapixel
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरी

Global 5G market: भारत ने अमेरिका को पछाड़ा, बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G स्मार्टफोन बाजार

ग्लोबल 5G स्मार्टफोन मार्केट में चीन 32% हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है, जबकि भारत की हिस्सेदारी 13% है।

Last Updated- September 06, 2024 | 10:31 PM IST
5G in India

भारत में 5G स्मार्टफोन अलग-अलग प्राइस रेंज में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। काउंटरपॉइंट रिसर्च की नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत 5G स्मार्टफोन का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट बन गया है, जो अब सिर्फ चीन से पीछे है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट प्रचिर सिंह ने बताया कि सैमसंग, वीवो और शाओमी जैसे ब्रांड्स, खासकर बजट सेगमेंट में, इस ग्रोथ के बड़े कारण रहे हैं।

उन्होंने कहा, “भारत पहले हाफ में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए दूसरा सबसे बड़ा 5G स्मार्टफोन बाजार बन गया है। शाओमी, वीवो, सैमसंग और अन्य ब्रांड्स की मजबूत शिपमेंट इस ट्रेंड का मुख्य कारण हैं।”

ग्लोबल 5G स्मार्टफोन मार्केट में चीन 32% हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है, जबकि भारत की हिस्सेदारी 13% है। अमेरिका अब 10% के साथ तीसरे स्थान पर है। दुनियाभर में, 5G स्मार्टफोन शिपमेंट में Apple 25% से अधिक हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है, जिसमें iPhone 15 और iPhone 14 सीरीज का बड़ा योगदान है। सैमसंग 21% हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है, खासकर Galaxy A और S24 सीरीज की वजह से।

भारत ने शाओमी की ग्रोथ को काफी बढ़ावा दिया है, जिससे कंपनी ग्लोबल मार्केट में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी ने भारत में तीन अंकों की ग्रोथ देखी, और मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, यूरोप और चीन में भी इसकी ग्रोथ अच्छी रही।

इसी तरह, भारत वीवो के लिए भी एक प्रमुख ग्रोथ इंजन रहा है, साथ ही चीन और अन्य एशियाई बाजारों में भी इसका विस्तार हुआ है।

काउंटरपॉइंट रिसर्च के डायरेक्टर तरुण पाठक ने बताया कि 2024 के पहले हाफ में 5G डिवाइस कुल स्मार्टफोन बाजार का 54% से अधिक हिस्सा बने, जो पहली बार 50% के पार पहुंचा है। उन्होंने कहा, “जैसे-जैसे 5G स्मार्टफोन्स का प्राइस कम हो रहा है और 5G नेटवर्क का विस्तार हो रहा है, यह ट्रेंड और बढ़ेगा। हमारा अनुमान है कि 2024 में 5G की हिस्सेदारी 57% और 2025 में 65% से अधिक हो जाएगी।”

First Published - September 6, 2024 | 4:30 PM IST

संबंधित पोस्ट