facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

NSTI में बन सकते हैं पांच उत्कृष्टता केंद्र

कौशल विकास मंत्रालय एनएसटीआई को उच्च स्तरीय सीओई में बदलने की योजना में जुटा, प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण और आधुनिक पाठ्यक्रम पर खास जोर।

Last Updated- March 21, 2025 | 11:02 PM IST
बजट में शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान: वित्त मंत्री, Budget 2024: Provision of Rs 1.48 lakh crore for education, employment, skill development in the budget: Finance Minister

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय हाल में घोषित पांच राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (सीओई) को मौजूदा राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों (एनएसटीआई) में स्थापित करने पर विचार कर रहा है। यह जानकारी सूत्रों ने दी। सूत्रों ने बताया, ‘एनएसटीई को ही विशेषीकृत सीओई में उन्नत करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। उन्हें आधुनिक आधारभूत ढांचे, उन्नत प्रशिक्षण साधनों और वैश्विक मानदंडों के अनुकूल पाठ्यक्रम से सुसज्जित करना होगा।

मुख्य ध्यान उद्योग सहयोग को एकीकृत करने के साथ-साथ प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए एक संरचित ढांचे के विकास पर है। इसमें सतत शिक्षण कार्यक्रम, प्रमाणन और कुशल प्रशिक्षकों को आकर्षित करने और बनाए रखने के लिए प्रोत्साहन शामिल हैं।’ सीओई का जोर विशेषतौर पर विनिर्माण क्षेत्र के लिए कुशल श्रम बल तैयार करने पर भी है।

इसके लिए मौजूदा पाठ्यक्रमों को उन्नत किया जा सकता है और हरेक एनएसटीआई में विभिन्न चरणों में प्रवेश और बाहर निकलने के विकल्प के साथ नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा सकते हैं। सीओई को उच्चतर राष्ट्रीय कौशल योग्यता रूपरेखा के स्तर (स्तर 5 से स्तर 8) के उन पाठ्यक्रमों का संचालन करने का अधिकार दिया जाएगा जिनका कौशल पारिस्थितिकीतंत्र में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है।

सूत्र ने बताया, ‘पाठ्यक्रमों के विकास, प्रमाणन और कुशल श्रमिकों की अंतरराष्ट्रीय आवाजाही के लिए तकनीकी विशेषज्ञता हासिल करने के लिए उन्नत वोकेशनल प्रणाली वाले देशों के साथ साझेदारी के अवसर भी तलाशे जाएंगे।’

 

First Published - March 21, 2025 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट