facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

NSTI में बन सकते हैं पांच उत्कृष्टता केंद्र

कौशल विकास मंत्रालय एनएसटीआई को उच्च स्तरीय सीओई में बदलने की योजना में जुटा, प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण और आधुनिक पाठ्यक्रम पर खास जोर।

Last Updated- March 21, 2025 | 11:02 PM IST
बजट में शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान: वित्त मंत्री, Budget 2024: Provision of Rs 1.48 lakh crore for education, employment, skill development in the budget: Finance Minister

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय हाल में घोषित पांच राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (सीओई) को मौजूदा राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों (एनएसटीआई) में स्थापित करने पर विचार कर रहा है। यह जानकारी सूत्रों ने दी। सूत्रों ने बताया, ‘एनएसटीई को ही विशेषीकृत सीओई में उन्नत करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। उन्हें आधुनिक आधारभूत ढांचे, उन्नत प्रशिक्षण साधनों और वैश्विक मानदंडों के अनुकूल पाठ्यक्रम से सुसज्जित करना होगा।

मुख्य ध्यान उद्योग सहयोग को एकीकृत करने के साथ-साथ प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए एक संरचित ढांचे के विकास पर है। इसमें सतत शिक्षण कार्यक्रम, प्रमाणन और कुशल प्रशिक्षकों को आकर्षित करने और बनाए रखने के लिए प्रोत्साहन शामिल हैं।’ सीओई का जोर विशेषतौर पर विनिर्माण क्षेत्र के लिए कुशल श्रम बल तैयार करने पर भी है।

इसके लिए मौजूदा पाठ्यक्रमों को उन्नत किया जा सकता है और हरेक एनएसटीआई में विभिन्न चरणों में प्रवेश और बाहर निकलने के विकल्प के साथ नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा सकते हैं। सीओई को उच्चतर राष्ट्रीय कौशल योग्यता रूपरेखा के स्तर (स्तर 5 से स्तर 8) के उन पाठ्यक्रमों का संचालन करने का अधिकार दिया जाएगा जिनका कौशल पारिस्थितिकीतंत्र में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है।

सूत्र ने बताया, ‘पाठ्यक्रमों के विकास, प्रमाणन और कुशल श्रमिकों की अंतरराष्ट्रीय आवाजाही के लिए तकनीकी विशेषज्ञता हासिल करने के लिए उन्नत वोकेशनल प्रणाली वाले देशों के साथ साझेदारी के अवसर भी तलाशे जाएंगे।’

 

First Published - March 21, 2025 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट