Representative Image
देश की दो बड़ी ऑटो कंपनियों – Tata Motors और Maruti Suzuki – ने सितंबर में अपनी रिटेल सेल्स मार्केट शेयर में सालाना आधार पर बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं, Hyundai Motor India और Toyota Kirloskar Motor के मार्केट शेयर में गिरावट देखने को मिली।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, Tata Motors की मार्केट शेयर सितंबर 2025 में बढ़कर 13.75% हो गई। पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 32,586 यूनिट बेची थीं, जिससे उसका मार्केट शेयर 11.52% था।
Maruti Suzuki India ने सितंबर में 1,23,242 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे उसका मार्केट शेयर बढ़कर 41.17% पहुंच गया। सितंबर 2024 में कंपनी ने 1,15,530 यूनिट्स बेची थीं और 40.83% मार्केट शेयर हासिल किया था।
सितंबर 2025 में कुल यात्री वाहनों की रिटेल बिक्री 2,99,369 यूनिट रही, जो पिछले साल के 2,82,945 यूनिट्स के मुकाबले करीब 6% ज्यादा है।
अन्य कंपनियों का प्रदर्शन
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M): सितंबर में 37,659 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिससे कंपनी का मार्केट शेयर 12.58% रहा। पिछले साल इसी अवधि में यह 12.67% था।
ह्युंडई मोटर इंडिया: कंपनी की बिक्री घटकर 35,812 यूनिट्स पर आ गई, और मार्केट शेयर 11.96% रहा। सितंबर 2024 में यह 13.72% था।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर: कंपनी की हिस्सेदारी घटकर 6.78% रही, जबकि पिछले साल यह 7.35% थी। इस बार कंपनी ने 20,303 यूनिट्स बेचीं।
किया इंडिया: कंपनी ने सितंबर 2025 में 16,727 यूनिट्स बेचीं, जिससे उसका मार्केट शेयर 6.78% रहा। पिछले साल यह 6.80% के आसपास था।
दोपहिया सेगमेंट में Hero MotoCorp की हिस्सेदारी बढ़कर 25.10% पहुंच गई, जो पिछले साल 22.48% थी। कंपनी ने सितंबर 2025 में 3,23,268 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 2,71,820 था।
वहीं, Honda Motorcycle and Scooter India की मार्केट शेयर घटकर 25.05% रही, जो पिछले साल 27.7% थी। TVS Motor Company ने भी बेहतर प्रदर्शन किया, जिसकी हिस्सेदारी 19.11% रही, जबकि पिछले साल यह 18.36% थी।
सितंबर 2025 में दोपहिया वाहनों की कुल रिटेल बिक्री 12,87,735 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के 12,08,996 यूनिट्स की तुलना में 6.5% ज्यादा है।