facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

सितंबर में बढ़ी कारों की बिक्री, Maruti और Tata को मिला सबसे ज्यादा फायदा

सितंबर 2025 में दोपहिया वाहनों की कुल रिटेल बिक्री 12,87,735 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के 12,08,996 यूनिट्स की तुलना में 6.5% ज्यादा है।

Last Updated- October 12, 2025 | 2:27 PM IST
Car sales
Representative Image

देश की दो बड़ी ऑटो कंपनियों – Tata Motors और Maruti Suzuki – ने सितंबर में अपनी रिटेल सेल्स मार्केट शेयर में सालाना आधार पर बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं, Hyundai Motor India और Toyota Kirloskar Motor के मार्केट शेयर में गिरावट देखने को मिली।

टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी बढ़ी

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, Tata Motors की मार्केट शेयर सितंबर 2025 में बढ़कर 13.75% हो गई। पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 32,586 यूनिट बेची थीं, जिससे उसका मार्केट शेयर 11.52% था।

मारुति सुजुकी का प्रदर्शन मजबूत

Maruti Suzuki India ने सितंबर में 1,23,242 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे उसका मार्केट शेयर बढ़कर 41.17% पहुंच गया। सितंबर 2024 में कंपनी ने 1,15,530 यूनिट्स बेची थीं और 40.83% मार्केट शेयर हासिल किया था।

सितंबर 2025 में कुल यात्री वाहनों की रिटेल बिक्री 2,99,369 यूनिट रही, जो पिछले साल के 2,82,945 यूनिट्स के मुकाबले करीब 6% ज्यादा है।

अन्य कंपनियों का प्रदर्शन

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M): सितंबर में 37,659 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिससे कंपनी का मार्केट शेयर 12.58% रहा। पिछले साल इसी अवधि में यह 12.67% था।

  • ह्युंडई मोटर इंडिया: कंपनी की बिक्री घटकर 35,812 यूनिट्स पर आ गई, और मार्केट शेयर 11.96% रहा। सितंबर 2024 में यह 13.72% था।

  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर: कंपनी की हिस्सेदारी घटकर 6.78% रही, जबकि पिछले साल यह 7.35% थी। इस बार कंपनी ने 20,303 यूनिट्स बेचीं।

  • किया इंडिया: कंपनी ने सितंबर 2025 में 16,727 यूनिट्स बेचीं, जिससे उसका मार्केट शेयर 6.78% रहा। पिछले साल यह 6.80% के आसपास था।

दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी उछाल

दोपहिया सेगमेंट में Hero MotoCorp की हिस्सेदारी बढ़कर 25.10% पहुंच गई, जो पिछले साल 22.48% थी। कंपनी ने सितंबर 2025 में 3,23,268 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 2,71,820 था।

वहीं, Honda Motorcycle and Scooter India की मार्केट शेयर घटकर 25.05% रही, जो पिछले साल 27.7% थी। TVS Motor Company ने भी बेहतर प्रदर्शन किया, जिसकी हिस्सेदारी 19.11% रही, जबकि पिछले साल यह 18.36% थी।

सितंबर 2025 में दोपहिया वाहनों की कुल रिटेल बिक्री 12,87,735 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के 12,08,996 यूनिट्स की तुलना में 6.5% ज्यादा है।

First Published - October 12, 2025 | 2:17 PM IST

संबंधित पोस्ट