facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

स्पेक्ट्रम आवंटन में बड़ा बदलाव: 687 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम डीओटी को मिलेगा, 2030 के लक्ष्य की तैयारी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने unused स्पेक्ट्रम को आवंटित करने का फैसला लिया, बीएसएनएल की 4जी सेवाओं में तेजी; 2030 तक 2,000 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की जरूरत।

Last Updated- January 17, 2025 | 11:13 PM IST
Spectrum allocation

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिना इस्तेमाल वाले स्पेक्ट्रम आवंटन में एकमुश्त बदलाव कर मंत्रालयों को देने की मंजूरी दे दी है। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को बताया कि इस फैसले से दूरसंचार विभाग (डीओटी) को 687 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल होगा। इससे इस विभाग की कुल स्पेक्ट्रम उपलब्धता बढ़कर 1,587 मेगाहर्ट्ज हो सकती है।

सिंधिया ने सीओएआई डीआईजीआईसीओएम समिट 2025 में कहा कि हर मंत्रालय को आवंटित किए गए स्पेक्ट्रम पर नजर रखने के लिए सचिवों की समिति का गठन किया गया था। इस समिति ने स्पेक्ट्रम के मुनासिब इस्तेमाल पर भी नजर रखी। मंत्री ने बताया कि मंजूर किए गए 687 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम में से 328 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम तत्काल जारी कर दिया जाएगा।

संचार मंत्री ने बताया, ‘इस साल के अंत तक कुछ स्पेक्ट्रम उपलब्ध होगा। कुछ स्पेक्ट्रम 2028 और 2029 में मिलना है। यह हमें 2030 की तैयारी करने में मदद करेगा।’ ज्यादातर स्पेक्ट्रम रक्षा मंत्रालय और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से मिलना है।

भारत को मोबाइल सेवा को आसानी से चलाने के लिए साल 2030 तक विभिन्न बैंड्स पर 2,000 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की जरूरत है। सिंधिया ने बताया, ‘हमारे पास 2जी, 3जी, 4जी और 5जी के लिए 900 मेगाहर्ट्ज उपलब्ध है। इसका अर्थ यह है कि 2030 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 1,100 मेगाहर्ट्ज की कमी है।’

दूरसंचार विभाग ने शेष जरूरतों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त स्पेक्ट्रम का अनुरोध किया था। उन्होंने बताया कि दूरसंचार विभाग के इस अनुरोध पर समिति दूसरे दौर के विचार-विमर्श में मूल्यांकन करेगी। दूरसंचार उद्योग के निकाय सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस कदम की सराहना की है।

बीएसएनएल 4जी समय पर

संचार मंत्री ने इस अवसर पर बताया कि सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने 4जी के 72,000 टावर लगा दिए हैं। यह 2025 के मध्य तक एक लाख टावर लगाने और 4 जी सेवा शुरू करने के लक्ष्य के अनुरूप चल रही है। बीएसएनएल की 4जी सेवाएं शुरू करने की योजना में कई बार देरी हुई है। हालांकि तीन निजी दूरसंचार कंपनियों रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया 4जी सेवाएं शुरू कर चुकी हैं। बीएसएनएल का अक्टूबर अंत में उपभोक्ता आधार 9.23 करोड़ था, जबकि इसकी वायरलेस मार्केट में हिस्सेदारी 8.05 फीसदी थी।

First Published - January 17, 2025 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट