facebookmetapixel
गोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटस

Bangladesh Protests: Adani से लेकर TVS Motors तक, इन उद्योगों ने बांग्लादेश संकट से हुए नुकसान का लिया जायजा

Indian Industry in Bangladesh: निर्यातकों का कहना है कि पड़ोसी देश में राजनीतिक अनि​श्चितता से ​स्थिति और खराब हो सकती है तथा इंजीनियरिंग निर्यात पर असर पड़ सकता है।

Last Updated- August 06, 2024 | 10:23 PM IST
Jaishankar

Industries in Bangladesh: बांग्लादेश में अच्छा खासा निवेश करने वाली डाबर, अदाणी पावर, मैरिको, हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस मोटर्स सहित भारत की कुछ बड़ी कंपनियां वहां अपने कारोबार का जायजा ले रही हैं। बांग्लादेश में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन की तपिश इन कंपनियों को भी झेलनी पड़ रही है और इसका असर उनके शेयरों पर भी दिखा है।

मैरिको के अंतरराष्ट्रीय कारोबार पोर्टफोलियो से निवेशक इतने चिंतित हो गए कि कंपनी का शेयर आज 6.5 फीसदी गिरावट के साथ 628 रुपये पर बंद हुआ। मगर मैरिको ने इस मसले पर कोई टिप्पणी नहीं की।

डाबर के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी बांग्लादेश के घटनाक्रम पर नजर रख रही है। कंपनी की कुल आय में बांग्लादेश के कारोबार की हिस्सेदारी 1 फीसदी से भी कम है और कुल मुनाफे में इसका योगदान 0.5 फीसदी भी नहीं है।

अदाणी पावर झारखंड के गोड्डा संयंत्र से बांग्लादेश को 1,495 मेगावाट बिजली देती है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘बांग्लादेश की बिजली वितरण कंपनी बीपीडीबी ने बिजली की अपनी जरूरत पूरी करने के लिए अदाणी पावर के साथ बिजली खरीद का करार किया है। यह सामान्य कारोबारी व्यवस्था है और अदाणी पावर समझौते कि हिसाब से बीपीडीबी को बिना रुकावट बिजली दे रही है।’

अदाणी पावर की सालाना रिपोर्ट के अनुसार बीपीडीबी को बिजली देने पर मिलने वाली रकम को बांग्लादेश सरकार की गारंटी हासिल है, इसलिए भुगतान होना तय है। हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस मोटर्स का बांग्लादेश में स्थानीय साझेदारों के साथ असेंबली कारखाना है। भारत की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल भी वहां सेवाएं प्रदान करती है। वहां की दूरसंचार कंपनी रॉबी ए​क्सियाटा में उसकी 28 फीसदी हिस्सेदारी है।

निर्यातकों का कहना है कि पड़ोसी देश में राजनीतिक अनि​श्चितता से ​स्थिति और खराब हो सकती है तथा इंजीनियरिंग निर्यात पर असर पड़ सकता है।

ईईपीसी इंडिया के चेयरमैन अरुण कुमार गारोड़िया ने कहा, ‘बांग्लादेश का राजनीतिक घटनाक्रम भारतीय इंजीनियरिंग निर्यातकों के लिए चिंता का बड़ा सबब है। बांग्लादेश भारतीय इंजीनियरिंग उत्पादों का प्रमुख आयातक है और द​क्षिण ए​शिया में यह हमारा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। हमारे व्यापारिक संबंधों को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए जरूरी है कि बांग्लादेश में स्थिरता बनी रहे।’

First Published - August 6, 2024 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट