facebookmetapixel
चेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजरडिजिटल लेनदेन से अगले दौर की वृद्धि, उद्योग के दिग्गजनिवेशकों की जागरूकता जरूरी: अनंत नारायणजिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेय

अमित शाह ने कहा, BBSSL भारत के स्वदेशी व पारंपरिक बीजों की रक्षा करेगी

शाह ने किसानों को गुणवत्तापरक प्रामाणिक बीज मुहैया कराने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि बीबीएसएसएल की स्थापना प्रामाणिक बीजों का घरेलू उत्पादन

Last Updated- October 26, 2023 | 11:07 PM IST
File Photo: Union Home Minister Amit Shah

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि नवगठित राष्ट्रीय स्तर की भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल) भारत के स्वेदशी व पारंपरिक बीजों की रक्षा करेगी और इस दौरान उनकी जेनेटिक व शुद्धता भी सुनिश्चित करेगी।

शाह ने किसानों को गुणवत्तापरक प्रामाणिक बीज मुहैया कराने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि बीबीएसएसएल की स्थापना प्रामाणिक बीजों का घरेलू उत्पादन बढ़ाने के साथ निर्यात बढ़ाने के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि भारत में प्रामाणिक बीजों का उत्पादन केवल 465 लाख टन है। इसमें सहकारी क्षेत्र की हिस्सेदारी केवल एक प्रतिशत के करीब है। प्रामाणिक बीजों की मांग तीन गुना बढ़ने की उम्मीद है और इसमें सहकारी क्षेत्र को 33 फीसदी हिस्सेदारी का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।

शाह ने नवगठित बीबीएसएसएल के ‘सहकारी क्षेत्र के जरिये बेहतर और परंपरागत बीजों के उत्पादन’ की राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘भारत उन गिने-चुने देशों में है जहां प्राचीन समय से खेती की जा रही है। लिहाजा हमारे पारंपरिक बीज प्रकृत्ति के अनुकूल हैं और स्वास्थ्यवर्धक हैं। अभी ऐसे बीजों की विश्व में मांग बहुत ज्यादा है। हमें पारंपरिक बीजों का संरक्षण करने की जरूरत है और इससे स्वास्थ्यवर्धक भोजन तैयार होता है। इसे नए बीज सहकारी बीबीएसएलएल के जरिये किया जाएगा।’

बीबीएसएसएल को भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लि. (इफको), कृषक भारती कोऑपरेटिव लि. (कृभको) भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड), राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने संयुक्त रूप से प्रवर्तित किया है। इस अवसर पर शाह ने लोगो, वेबसाइट और पुस्तिका का लोकार्पण भी किया।

उन्होंने बीबीएसएसएल के सदस्यों को प्रमाणपत्र भी दिए। बीबीएसएसएल ने छोटे स्तर पर शुरुआत की है लेकिन यह सहकारी संस्था भारत के बीज उत्पादन में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाली है। शाह ने कहा कि यह गवगठित सहकारी संस्था आने वाले वर्षों में बीजों के संरक्षण, संवर्द्धन और शोध कार्य में महत्त्वपूर्ण योगदान देगी।

किसानों को वैज्ञानिक रूप से तैयार प्रमाणित बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। इससे न केवल किसान प्रभावित हो रहे हैं बल्कि देश का खाद्यान्न उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने वैश्विक बीज उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी एक प्रतिशत से भी कम होने पर दुख जताया।

उन्होंने कहा कि बीबीएसएसएल भारत से प्रमाणित बीजों का निर्यात बढ़ाएगी। इस सहकारी का पूरा लाभ किसानों में बांटा जाएगा। शाह ने कहा कि बीबीएसएसएल बीजों के उत्पादन, परीक्षण, प्रमाणन, प्रसंस्करण, भंडारण, लेबलिंग, पैकेजिंग और निर्यात पर साथ-साथ काम करेगी।

First Published - October 26, 2023 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट