facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, ट्रंप की नयी टैरिफ घोषणा; शुक्रवार को गिरेगा बाजार ?सरकार ने मांग बढ़ाने के लिए अपनाया नया रुख, टैक्स छूट पर जोरCCIL: सरकारी बॉन्ड और विदेशी मुद्रा बाजार को आम लोगों तक पहुंचाने की पहलEditorial: जीएसटी अपील पंचाट शुरू, टैक्स विवाद सुलझाने में आएगी तेजीदेश के वाणिज्यिक पंचाटों में 3.56 लाख मामले लंबित, 24.72 लाख करोड़ रुपये फंसेरिवाइज्ड कॉरपोरेट एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी नियमों में छोटी, हाइब्रिड कारों को रियायतCMF ने ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम के साथ संयुक्त उद्यम बनायासितंबर में आईपीओ बाजार गुलजार, 1997 के बाद सबसे ज्यादा निर्गमथॉमस कुक इंडिया ने ब्लिंकइट के साथ की साझेदारी, अब बॉर्डरलेस मल्टी करेंसी कार्ड मिनटों में घर पर मिलेगाभारत-अमेरिका वार्ता: रूसी तेल और व्यापार समझौते पर व्यापक समाधान की तलाश

All In One Apps: डिजिटल सेवाओं के लिए भारतीय उपभोक्ताओं को पसंद सुपर ऐप

रिपोर्ट में इन लाइफस्टाइल समूहों के जरिये साल 2030 तक उपभोक्ता खर्च 3.5 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद जताई गई है।

Last Updated- April 16, 2024 | 10:43 PM IST
super app

ऐक्सेंचर के हाल में किए गए अध्ययन में कहा गया है कि भारत के करीब 89 फीसदी उपभोक्ता मीडिया और गैर-मीडिया दोनों श्रेणियों में अपनी सभी डिजिटल सेवाओं तक पहुंचने के लिए एक ही ऐप का उपयोग करना पसंद करेंगे।

मंगलवार को जारी मीडिया थ्राइव इंडेक्स रिपोर्ट में कहा गया है, ‘लाइफस्टाइल बंडल (एक ही ऐप के जरिये विभिन्न सेवाएं) में साझेदारी पुरानी कंपनियों के लिए एक महत्त्वपूर्ण रणनीति साबित हो सकती है। इसके तहत ग्राहकों को आकर्षित करते हुए उन्हें बरकरार भी रखा जा सकता है।’

रिपोर्ट में इन लाइफस्टाइल समूहों के जरिये साल 2030 तक उपभोक्ता खर्च 3.5 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद जताई गई है।

इससे एमेजॉन, वॉलमार्ट, ऐपल जैसी वैश्विक कंपनियों को अच्छा मौका मिल सकता है, जो पहले से ही एक ऐप के जरिये स्ट्रीमिंग, ट्रैवल, गेमिंग, स्टोरेज, शॉपिंग आदि सहित कई सेवाएं प्रदान करती हैं। भारत में टाटा समूह भी अपने सुपर ऐप न्यू के माध्यम से कुछ इसी तरह का प्रयास कर रहा है, जबकि रिलांयस जियो ब्रांड के तहत कई सेवाओं को एक ही ऐप पर लाने का प्रयोग कर रही है।

सर्वेक्षण में भारत के 500 लोगों सहित 10 देशों के 6,000 उपभोक्ताओं से उनके मीडिया उपभोग व्यवहार के बारे में पूछा गया था।

First Published - April 16, 2024 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट