Representative Image
प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक, इंडसइंड बैंक ने सोमवार (10 नवंबर) को अमिताभ कुमार सिंह को चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर (CHRO) नियुक्त करने की घोषणा की। यह नियुक्ति 10 नवंबर से प्रभावी होगी। अमिताभ सिंह अब बैंक के वरिष्ठ प्रबंधन टीम का भी हिस्सा होंगे।
अमिताभ सिंह ने इससे पहले ICICI समूह में 21 साल तक काम किया है। ICICI समूह में उनके आखिरी पद CHRO, ICICI होम फाइनेंस का था। इसके अलावा, उन्होंने ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में 8 साल और ICICI बैंक में 11 साल कार्य किया।
Also Read: अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’
अमिताभ सिंह XISS, रांची से मानव संसाधन में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और ICICI में शामिल होने से पहले L&T, Atos Origin India, Tata Interactive Systems और Mphasis जैसी कंपनियों में भी काम कर चुके हैं।
बता दें कि जुलाई में बैंक के पूर्व CHRO, ज़ुबिन मोदी ने दो दशक से अधिक समय बैंक में सेवा देने के बाद इस्तीफा दे दिया था।
हाल ही में, इंडसइंड बैंक ने अपने नेतृत्व में कई रणनीतिक नियुक्तियां की हैं, जो बैंक के विस्तार और ग्रोथ को तेज़ करने की योजना का हिस्सा हैं। इनमें शामिल हैं:
Viral Damania – चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO)
Pragati Gondhalekar – हेड, इंटरनल ऑडिट
Pankaj Sharma – हेड, बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन
Anand Vardhan – जनरल काउंसल
Sheran Mehra – चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO)
इन नियुक्तियों का उद्देश्य बैंक की मुख्य क्षमताओं को मजबूत करना और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ाना है।