facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

IndiGo ने नैरोबी, जकार्ता, कुछ Central Asian डेस्टिनेशन के लिए उड़ानों की योजना बनाई: CEO

Last Updated- February 17, 2023 | 10:55 AM IST
indigo

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो नैरोबी, जकार्ता और कुछ मध्य एशियाई गंतव्यों के लिए उड़ानें शुरू करना चाहती है। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी अब अंतरराष्ट्रीयकरण पर जोर दे रही है।

भारतीय बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और एयर इंडिया द्वारा विमानों के लिए बड़ा ऑर्डर देने के बीच इंडिगो प्रमुख ने कहा कि भारतीय बाजार में आगे चलकर वृद्धि की काफी संभावनाएं हैं और यहां कई एयरलाइन के लिए जगह है।

उन्होंने कहा, ”भारतीय विमानन परिदृश्य में बहुत कुछ हो रहा है… तथ्य यह है कि एयर इंडिया समूह के तहत किए जा रहे समेकन सहित भारतीय विमानन क्षेत्र अगले चरण में प्रवेश कर रहा है। यह बाजार का एक स्वाभाविक विकास है।”

एल्बर्स ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, ”मैं प्रतिस्पर्धा चाहता हूं। प्रतिस्पर्धा होना अच्छा है, लेकिन यह एक ऐसी प्रतिस्पर्धा होगी, जो बाजार में वृद्धि के साथ-साथ चल रही है।”

इंडिगो के बेड़े में 300 से अधिक विमान हैं और कंपनी इस समय 76 घरेलू और 26 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए परिचालन करती है। हाल में दो और घरेलू गंतव्यों – नासिक और धर्मशाला के लिए भी उड़ानों की घोषणा की गई है।

उन्होंने कहा कि भारतीय विमानन बाजार बहुत जीवंत और गतिशील है तथा इसमें बेहद मजबूती के साथ सुधार हो रहा है। एल्बर्स ने कहा कि इंडिगो ने जोरदार वापसी की है और भारत की आर्थिक वृद्धि इसे आगे बढ़ने में मदद कर रही है।

एयरलाइन प्रतिदिन लगभग 1,800 उड़ानें संचालित करती है और इस समय इसकी उपलब्ध सीटों में लगभग 80 प्रतिशत घरेलू और 20 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय है। उन्होंने कहा, ”हम आने वाली गर्मियों में नैरोबी (केन्या) और जकार्ता (इंडोनेशिया) के लिए नई उड़ानें शुरू करेंगे। हम मध्य एशिया के कुछ गंतव्यों पर भी विचार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक यह तय नहीं किया गया है… अंतराष्ट्रीयकरण हमारे एजेंडे का एक बड़ा हिस्सा है।”

उन्होंने कहा कि नैरोबी और जकार्ता पर्यटन, व्यापार और भारतीय मूल के लोगों से जुड़ने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

First Published - February 17, 2023 | 10:55 AM IST

संबंधित पोस्ट