facebookmetapixel
Editorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरीतकनीकी दिग्गजों ने भारतीय यूजर्स से कमाए अरबों डॉलर, इसे देश में ही रोकने की जरूरतबांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को दी मौत की सजा, हिंसक दमन का ‘प्रमुख सूत्रधार’ बतायाबिहार: नीतीश के हाथ में ही रहेगी कमान, जदयू-भाजपा गठबंधन में मंत्री पदों का बंटवारा तयआईटी शेयरों पर फंड मैनेजरों की दो राय, गिरावट के बाद अब रिकवरी की बढ़ीं उम्मीदेंBihar Election Analysis: बिहार में दोबारा जीत का ट्रेंड मजबूत, BJP-JDU की सीटों पर वोट प्रतिशत भी बढ़ाअगले 3 से 5 साल में निवेशकों की संख्या हो सकती है दोगुनी, SEBI चेयरमैन ने जताई उम्मीदIPO लंबी अवधि की पूंजी नहीं जुटा रहे, सिर्फ शुरुआती निवेशकों का एग्जिट बन रहे: CEA नागेश्वरनव्यापार घाटे की खाई हुई और चौड़ी: अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटा, ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर

IndiGo ने नैरोबी, जकार्ता, कुछ Central Asian डेस्टिनेशन के लिए उड़ानों की योजना बनाई: CEO

Last Updated- February 17, 2023 | 10:55 AM IST
indigo

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो नैरोबी, जकार्ता और कुछ मध्य एशियाई गंतव्यों के लिए उड़ानें शुरू करना चाहती है। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी अब अंतरराष्ट्रीयकरण पर जोर दे रही है।

भारतीय बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और एयर इंडिया द्वारा विमानों के लिए बड़ा ऑर्डर देने के बीच इंडिगो प्रमुख ने कहा कि भारतीय बाजार में आगे चलकर वृद्धि की काफी संभावनाएं हैं और यहां कई एयरलाइन के लिए जगह है।

उन्होंने कहा, ”भारतीय विमानन परिदृश्य में बहुत कुछ हो रहा है… तथ्य यह है कि एयर इंडिया समूह के तहत किए जा रहे समेकन सहित भारतीय विमानन क्षेत्र अगले चरण में प्रवेश कर रहा है। यह बाजार का एक स्वाभाविक विकास है।”

एल्बर्स ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, ”मैं प्रतिस्पर्धा चाहता हूं। प्रतिस्पर्धा होना अच्छा है, लेकिन यह एक ऐसी प्रतिस्पर्धा होगी, जो बाजार में वृद्धि के साथ-साथ चल रही है।”

इंडिगो के बेड़े में 300 से अधिक विमान हैं और कंपनी इस समय 76 घरेलू और 26 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए परिचालन करती है। हाल में दो और घरेलू गंतव्यों – नासिक और धर्मशाला के लिए भी उड़ानों की घोषणा की गई है।

उन्होंने कहा कि भारतीय विमानन बाजार बहुत जीवंत और गतिशील है तथा इसमें बेहद मजबूती के साथ सुधार हो रहा है। एल्बर्स ने कहा कि इंडिगो ने जोरदार वापसी की है और भारत की आर्थिक वृद्धि इसे आगे बढ़ने में मदद कर रही है।

एयरलाइन प्रतिदिन लगभग 1,800 उड़ानें संचालित करती है और इस समय इसकी उपलब्ध सीटों में लगभग 80 प्रतिशत घरेलू और 20 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय है। उन्होंने कहा, ”हम आने वाली गर्मियों में नैरोबी (केन्या) और जकार्ता (इंडोनेशिया) के लिए नई उड़ानें शुरू करेंगे। हम मध्य एशिया के कुछ गंतव्यों पर भी विचार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक यह तय नहीं किया गया है… अंतराष्ट्रीयकरण हमारे एजेंडे का एक बड़ा हिस्सा है।”

उन्होंने कहा कि नैरोबी और जकार्ता पर्यटन, व्यापार और भारतीय मूल के लोगों से जुड़ने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

First Published - February 17, 2023 | 10:55 AM IST

संबंधित पोस्ट