facebookmetapixel
Waaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरीछह दशक की सेवा के बाद मिग-21 ने भरी अपनी अंतिम उड़ान, भारतीय आकाश में हुई भव्य विदाईIndian IT Stocks: एक्सेंचर के सतर्क अनुमान ने भारतीय आईटी शेयरों में अल्पकालिक चिंता बढ़ाईGST अधिकारियों ने देशभर के होटलों पर रेस्टोरेंट सेवाओं में कम कर भुगतान पर कसा शिकंजाPM मोदी ने बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ सशक्त बनाने का किया ऐलानसरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में 6.77 लाख करोड़ रुपये उधार लेने की योजना बनाईBSNL का मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पार, पिछले वित्त वर्ष से ₹2,300 करोड़ ज्यादा: ज्योतिरादित्य सिंधियाSC ने JSW स्टील की ₹19,700 करोड़ की समाधान योजना को दी मंजूरी, हजारों नौकरियों को मिला सहारा

Indian Pharma: भारतीय फार्मा उद्योग की 9 से 11 फीसदी होगी वृद्धि

मगर उच्च मांग और नए उत्पादों की पेशकश से यह वृद्धि वित्त वर्ष 2024 में दर्ज की गई 13 से 14 फीसदी वृद्धि के मुकाबले कम रहेगी।

Last Updated- September 30, 2024 | 10:46 PM IST
Natco pharma

भारतीय दवा कंपनियां वित्त वर्ष 2025 में 9 से 11 फीसदी राजस्व वृद्धि दर्ज करने जा रही हैं। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा की हालिया रिपोर्ट में यह जानकारी मिली है। इसमें कहा गया है कि अमेरिका, यूरोप और अन्य उभरते देशों मजबूत प्रदर्शन के कारण राजस्व वृद्धि दमदार रहेगी। मगर उच्च मांग और नए उत्पादों की पेशकश से यह वृद्धि वित्त वर्ष 2024 में दर्ज की गई 13 से 14 फीसदी वृद्धि के मुकाबले कम रहेगी।

राजस्व वृद्धि में अमेरिकी बाजार फिर से बड़ा योगदानकर्ता बना रह सकता है। यह प्रदर्शन वित्त वर्ष 2024 के प्रदर्शन के बाद देखने को मिल रहा है जब भारतीय दवा कंपनियों ने अमेरिका से राजस्व में 18.3 फीसदी का इजाफा दर्ज किया था। नए उत्पादों की पेशकश, त्वरित मंजूरी और आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधानों के कारण मूल्य निर्धारण लाभ जैसे कारण से भी इस वृद्धि को दम मिला है।

मगर इक्रा ने चेताया है कि वित्त वर्ष 2025 में भी इन कारकों की स्थिरता देखना बाकी है। घरेलू बाजार में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है। इक्रा ने अपने सैंपल में रखे कंपनियों के लिए 7 से 9 फीसदी की राजस्व वृद्धि का अनुमान लगाया है। यह वित्त वर्ष 24 में दर्ज 6.4 फीसदी वृद्धि से अधिक है।

जरूरी दवाइयों की राष्ट्रीय सूची (एनएलईएम) और असमान मॉनसून ने बीते साल की वृद्धि को प्रभावित किया है। मगर नए एमएलईएम के तहत न्यूनतम मूल्य वृद्धि के बाद भी बेहतर बिक्री रणनीतियों, ग्रामीण इलाकों में वृहद वितरण और नए उत्पादों की पेशकश से वित्त वर्ष 2025 में वृद्धि बढ़ने की उम्मीद है।

यूरोपीय बाजार भी वृद्धि में योगदान दे सकता है। इक्रा ने सैंपल सेट के लिए 7 से 9 फीसदी राजस्व वृद्धि का अनुमान लगाया है। ऐसा वित्त वर्ष 2024 में 15.3 फीसदी की दमदार वृद्धि के बाद होगा। मगर बीते वित्त वर्ष में उच्च आधार प्रभाव से वित्त वर्ष 2025 के लिए वृद्धि में नरमी आने की आशंका है। उभरते बाजारों में भी पिछले वर्ष की गति के आधार पर वित्त वर्ष 2025 में 11 से 13 प्रतिशत की बेहतर वृद्धि देखने की उम्मीद है।

First Published - September 30, 2024 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट