facebookmetapixel
गोदरेज कंज्यूमर ने 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड खरीदा, पुरुषों की ग्रूमिंग में बढ़ेगी हिस्सेदारीछोटी कारों की बिक्री में उछाल, मारुति ने बदल सकती है रणनीतिMphasis Q2 Results: AI रणनीति से मजबूत नतीजे, दूसरी तिमाही मुनाफा 10.8% बढ़ाACC का तिमाही परिणाम दमदार, दूसरी तिमाही में 1,119 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभVedanta को दूसरी तिमाही में झटका, शुद्ध लाभ 1,798 करोड़ रुपये पर सिमटाचेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाई

भारतीय विमानन कंपनियां अगले साल मार्च तक दे सकती हैं 380 और विमानों का ऑर्डर : कापा इंडिया

CAPA ने कहा कि भारतीय विमानन कंपनियों के पास इस समय करीब 1,620 विमानों की ऑर्डर बुक है।

Last Updated- January 19, 2024 | 10:59 PM IST
Indian carriers may order 380 more planes by March next yr: CAPA India, भारतीय विमानन कंपनियां अगले साल मार्च तक दे सकती हैं 380 और विमानों का ऑर्डर : कापा इंडिया

वर्तमान में 1,618 विमानों की ऑर्डर बुक वाली भारतीय विमानन कंपनियां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाई यातायात की मांग पूरी करने के लिए अगले साल मार्च तक करीब 380 और विमानों का ऑर्डर दे सकती हैं। अभी उन्होंने 1,618 विमानों का आर्डर दिया हुआ है।

कापा इंडिया ने शुक्रवार को जताए अपने अनुमान में कहा कि नए ऑर्डर एयर इंडिया से आएंगे जो अपने 370 वैक​ल्पिक ऑर्डर में से कुछ को थोड़े थोड़े समय में में पक्के ऑर्डर में तब्दील करेगी। इसके अलावा अन्य भारतीय विमानन कंपनियां भी ऑर्डर बढ़ाएंगी।

पिछले साल फरवरी में जब एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का आर्डर दिया था, तब इन अनुबंधों में यह विकल्प भी था कि टाटा समूह की विमानन कंपनी 370 और विमानों का ऑर्डर देगी। कापा ने कहा कि भारतीय विमानन कंपनियों के पास इस समय करीब 1,620 विमानों की ऑर्डर बुक (कल के आकाश एयर के ऑर्डर के बाद लेकिन इसमें गो फर्स्ट और स्पाइसजेट के ऑर्डर शामिल नहीं) है। मार्च 2025 तक यह बढ़कर 2,000 विमान ऑर्डर के करीब पहुंच सकती है।

कापा ने बताया कि 1,618 विमानों के उपरोक्त आंकड़े में ‘अनिश्चितता’ के कारण गो फर्स्ट शामिल नहीं है।

First Published - January 19, 2024 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट