facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

भारतीय विमानन कंपनियां अगले साल मार्च तक दे सकती हैं 380 और विमानों का ऑर्डर : कापा इंडिया

CAPA ने कहा कि भारतीय विमानन कंपनियों के पास इस समय करीब 1,620 विमानों की ऑर्डर बुक है।

Last Updated- January 19, 2024 | 10:59 PM IST
Indian carriers may order 380 more planes by March next yr: CAPA India, भारतीय विमानन कंपनियां अगले साल मार्च तक दे सकती हैं 380 और विमानों का ऑर्डर : कापा इंडिया

वर्तमान में 1,618 विमानों की ऑर्डर बुक वाली भारतीय विमानन कंपनियां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाई यातायात की मांग पूरी करने के लिए अगले साल मार्च तक करीब 380 और विमानों का ऑर्डर दे सकती हैं। अभी उन्होंने 1,618 विमानों का आर्डर दिया हुआ है।

कापा इंडिया ने शुक्रवार को जताए अपने अनुमान में कहा कि नए ऑर्डर एयर इंडिया से आएंगे जो अपने 370 वैक​ल्पिक ऑर्डर में से कुछ को थोड़े थोड़े समय में में पक्के ऑर्डर में तब्दील करेगी। इसके अलावा अन्य भारतीय विमानन कंपनियां भी ऑर्डर बढ़ाएंगी।

पिछले साल फरवरी में जब एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का आर्डर दिया था, तब इन अनुबंधों में यह विकल्प भी था कि टाटा समूह की विमानन कंपनी 370 और विमानों का ऑर्डर देगी। कापा ने कहा कि भारतीय विमानन कंपनियों के पास इस समय करीब 1,620 विमानों की ऑर्डर बुक (कल के आकाश एयर के ऑर्डर के बाद लेकिन इसमें गो फर्स्ट और स्पाइसजेट के ऑर्डर शामिल नहीं) है। मार्च 2025 तक यह बढ़कर 2,000 विमान ऑर्डर के करीब पहुंच सकती है।

कापा ने बताया कि 1,618 विमानों के उपरोक्त आंकड़े में ‘अनिश्चितता’ के कारण गो फर्स्ट शामिल नहीं है।

First Published - January 19, 2024 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट