facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

Airbus और Leonardo के जॉइंट वेंचर ATR का 10 साल में सबसे बड़ा बाजार होगा भारत

अभी भारत में 67 ATR विमानों का परिचालन हो रहा है। इसमें सीट क्षमता 70 से 80 होती है और रेंज 1,500 किलोमीटर की।

Last Updated- February 20, 2024 | 10:23 PM IST
ATR expects India to become its largest market in 10 years Airbus और Leonardo के जॉइंट वेंचर ATR का 10 साल में सबसे बड़ा बाजार होगा भारत
Jean-Pierre CLERCIN, Head of Commercial for Asia Pacific, ATR

टर्बोप्रॉप विमान निर्माता ATR को उम्मीद है कि अगले 10 साल में भारत उसके लिए सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा क्योंकि क्षेत्रीय विमान यात्रा के लिए इस देश में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कंपनी के प्रमुख (एशिया प्रशांत क्षेत्र) ज्यां पियरे क्लेरसिन ने मंगलवार को बिजनेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी।

अभी भारत में 67 एटीआर विमानों का परिचालन हो रहा है। इंडिगो 45 विमानों और अलायंस एयर 20 विमानों का परिचालन कर रही है जबकि फ्लाई91 के 2 विमान परिचालन में हैं। इसमें सीट क्षमता 70 से 80 होती है और रेंज 1,500 किलोमीटर की। लिहाजा एटीआर विमानों का इस्तेमाल भारत में क्षेत्रीय उड़ानों में होता है जो छोटे शहरों को जोड़ते हैं।

एयरबस और लियोनार्दो के संयुक्त उद्यम एटीआर के करीब 1,400 विमानों का परिचालन दुनिया भर में हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के पास दुनिया भर में सबसे तेज गति से बढ़ने वाला एटीआर विमानों का बेड़ा है। एटीआर विमानों की औसत उम्र भारत में सबसे कम है।

उन्होंने कहा कि एटीआर विमानों की संख्या के लिहाज से भारत का स्थान तीन अग्रणी देशों में है। अभी इंडोनेशिया सबसे ऊपर है जहां करीब 100 एटीआर विमान हैं। ब्राजील और भारत का स्थान दूसरा व तीसरा है, जहां 70-70 एटीआर विमान हैं। अगर आप मुझसे पूछेंगे कि अगले 10 साल में कौन सा बाजार सबसे बड़ा होने जा रहा है तो मेरा जवाब भारत होगा। यह मेरा विश्वास है।

यह पूछे जाने पर कि अगले 10-20 साल में भारत में कितने टर्बोप्रॉप विमानों की दरकार होगी, उन्होंने कहा कि अगर हम अपने आधिकारिक अनुमान पर नजर डालें तो अगले 10 साल में 50 से 150 टर्बोप्रॉप विमान यहां होंगे। अगर मैं दिल से कहूं तो यह संख्या और भी ज्यादा होगी।

उन्होंने कहा कि एटीआर को भारत में क्षेत्रीय विमानन बाजार काफी विशाल नजर आ रहा है। लोग ज्यादा सुविधाजनक व तेज गति वाला साधन चाहते हैं। परिवहन के अन्य बुनियादी ढांचे (सड़क, रेल आदि) में वृद्धि तो हो रही है लेकिन ये मांग की रफ्तार को पूरा नहीं कर पा रहे। ऐसे में क्षेत्रीय विमानन के पास काफी बड़ी भूमिका है।

इंडिगो ने 2017 में 50 विमानों का ऑर्डर दिया था, जिनमें से 45 की डिलिवरी हो चुकी है। कंपनी की योजना बाकी पांच विमान इस साल दिसंबर तक देने की है। क्या एटीआर की इंडिगो संग एक और ऑर्डर पर बात हो रही है? उन्होंने कहा, आप विमानन कंपनी से बात कीजिये कि वह क्या करना चाहती है।

First Published - February 20, 2024 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट