facebookmetapixel
HUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित

Airbus और Leonardo के जॉइंट वेंचर ATR का 10 साल में सबसे बड़ा बाजार होगा भारत

अभी भारत में 67 ATR विमानों का परिचालन हो रहा है। इसमें सीट क्षमता 70 से 80 होती है और रेंज 1,500 किलोमीटर की।

Last Updated- February 20, 2024 | 10:23 PM IST
ATR expects India to become its largest market in 10 years Airbus और Leonardo के जॉइंट वेंचर ATR का 10 साल में सबसे बड़ा बाजार होगा भारत
Jean-Pierre CLERCIN, Head of Commercial for Asia Pacific, ATR

टर्बोप्रॉप विमान निर्माता ATR को उम्मीद है कि अगले 10 साल में भारत उसके लिए सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा क्योंकि क्षेत्रीय विमान यात्रा के लिए इस देश में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कंपनी के प्रमुख (एशिया प्रशांत क्षेत्र) ज्यां पियरे क्लेरसिन ने मंगलवार को बिजनेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी।

अभी भारत में 67 एटीआर विमानों का परिचालन हो रहा है। इंडिगो 45 विमानों और अलायंस एयर 20 विमानों का परिचालन कर रही है जबकि फ्लाई91 के 2 विमान परिचालन में हैं। इसमें सीट क्षमता 70 से 80 होती है और रेंज 1,500 किलोमीटर की। लिहाजा एटीआर विमानों का इस्तेमाल भारत में क्षेत्रीय उड़ानों में होता है जो छोटे शहरों को जोड़ते हैं।

एयरबस और लियोनार्दो के संयुक्त उद्यम एटीआर के करीब 1,400 विमानों का परिचालन दुनिया भर में हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के पास दुनिया भर में सबसे तेज गति से बढ़ने वाला एटीआर विमानों का बेड़ा है। एटीआर विमानों की औसत उम्र भारत में सबसे कम है।

उन्होंने कहा कि एटीआर विमानों की संख्या के लिहाज से भारत का स्थान तीन अग्रणी देशों में है। अभी इंडोनेशिया सबसे ऊपर है जहां करीब 100 एटीआर विमान हैं। ब्राजील और भारत का स्थान दूसरा व तीसरा है, जहां 70-70 एटीआर विमान हैं। अगर आप मुझसे पूछेंगे कि अगले 10 साल में कौन सा बाजार सबसे बड़ा होने जा रहा है तो मेरा जवाब भारत होगा। यह मेरा विश्वास है।

यह पूछे जाने पर कि अगले 10-20 साल में भारत में कितने टर्बोप्रॉप विमानों की दरकार होगी, उन्होंने कहा कि अगर हम अपने आधिकारिक अनुमान पर नजर डालें तो अगले 10 साल में 50 से 150 टर्बोप्रॉप विमान यहां होंगे। अगर मैं दिल से कहूं तो यह संख्या और भी ज्यादा होगी।

उन्होंने कहा कि एटीआर को भारत में क्षेत्रीय विमानन बाजार काफी विशाल नजर आ रहा है। लोग ज्यादा सुविधाजनक व तेज गति वाला साधन चाहते हैं। परिवहन के अन्य बुनियादी ढांचे (सड़क, रेल आदि) में वृद्धि तो हो रही है लेकिन ये मांग की रफ्तार को पूरा नहीं कर पा रहे। ऐसे में क्षेत्रीय विमानन के पास काफी बड़ी भूमिका है।

इंडिगो ने 2017 में 50 विमानों का ऑर्डर दिया था, जिनमें से 45 की डिलिवरी हो चुकी है। कंपनी की योजना बाकी पांच विमान इस साल दिसंबर तक देने की है। क्या एटीआर की इंडिगो संग एक और ऑर्डर पर बात हो रही है? उन्होंने कहा, आप विमानन कंपनी से बात कीजिये कि वह क्या करना चाहती है।

First Published - February 20, 2024 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट