facebookmetapixel
पाकिस्तानी हमले में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की जान गई, एसीबी ने सीरीज रद्द कीHDFC Bank Q2 Result: दूसरी तिमाही में ₹18,641 करोड़ का मुनाफा, NII में 4.8% का उछालICICI Bank Q2 Result: Q2 में बैंक को ₹12,358 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, NII ₹21,529 करोड़ के पारGST 2.0 ने बढ़ाई त्योहारी रौनक, रोजमर्रा के सामान से लेकर कार तक हुई सस्ती- FM सीतारमण बोलीं हर घर में पहुंची लक्ष्मीअमेरिका और सऊदी अरब की नजर भारत के कच्चे तेल आयात पर, दोनों बड़ी हिस्सेदारी हथियाने की जुगत मेंYes Bank Q2 Results: Q2 में मुनाफा 18% बढ़कर ₹654 करोड़ के पार, GNPA और नेट NPA में भी सुधारBuying Gold on Diwali: धनतेरस पर सोना खरीद रहे हैं? नकली हॉलमार्क से ऐसे बचें, सरकार ने दिया आसान समाधानDhanteras 2025: रिकॉर्ड कीमतों के बावजूद धनतेरस सोने की सबसे बड़ी खरीदारी का दिन क्यों बना हुआ है?Delhi AQI Update: दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई जहरीली, कई इलाकों में AQI 300 के पारRBI का सुनहरा रिकॉर्ड! पहली बार 100 अरब डॉलर पार पहुंचा सोने का खजाना

भारत बना iPhone हब! Apple ने चीन से मोड़ा रुख, बनाए ₹1.83 लाख करोड़ के फोन

देश के आईटी मंत्री के मुताबिक, Apple ने मार्च 2025 तक खत्म हुए वित्त वर्ष में करीब ₹1.5 लाख करोड़ ($17.4 अरब) के iPhone दूसरे देशों में भेजे हैं, जिनमें अमेरिका प्रमुख है।

Last Updated- April 13, 2025 | 8:46 AM IST
Apple India Sales
Representative Image

दिग्गज टेक कंपनी ऐपल (Apple) ने पिछले 12 महीनों में भारत में करीब 22 अरब डॉलर (लगभग ₹1.83 लाख करोड़) के iPhone बनाए हैं। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 60% ज्यादा है, जिससे साफ है कि कंपनी अब चीन के बजाय भारत में मैन्युफैक्चरिंग पर तेजी से फोकस कर रही है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अब Apple अपने कुल iPhone प्रोडक्शन का 20% यानी हर पांच में से एक फोन भारत में बना रही है। यह जानकारी सीधे तौर पर सार्वजनिक नहीं की गई है लेकिन इससे जुड़े लोगों ने इसे साझा किया।

अमेरिका भेजे ₹1.5 लाख करोड़ के iPhone

भारत में बने iPhone का एक बड़ा हिस्सा एक्सपोर्ट कर दिया गया है। देश के आईटी मंत्री के मुताबिक, Apple ने मार्च 2025 तक खत्म हुए वित्त वर्ष में करीब ₹1.5 लाख करोड़ ($17.4 अरब) के iPhone दूसरे देशों में भेजे हैं, जिनमें अमेरिका प्रमुख है।

यह बढ़त उस वक्त आई जब फरवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कुछ चीनी सामानों पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया। इसके बाद ऐपल ने भारत से अमेरिका भेजने वाले iPhone की संख्या बढ़ा दी।

हालांकि, ट्रंप सरकार ने हाल ही में स्मार्टफोन और कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान को टैरिफ से छूट दे दी है। इसका मतलब ये है कि भारत में बने iPhone पर अमेरिका में कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा, जिससे ऐपल को फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: iPhone Export: ऐपल ने भारत से एयरलिफ्ट किए 600 टन आईफोन

कौन बना रहा है भारत में iPhone?

भारत में iPhone बनाने का सबसे बड़ा केंद्र फॉक्सकॉन (Foxconn) की फैक्ट्री है, जो दक्षिण भारत में स्थित है। इसके अलावा टाटा समूह ने विस्ट्रॉन (Wistron) की यूनिट खरीद ली है और अब पेगाट्रॉन (Pegatron) के काम को भी संभाल रहा है।

Apple को मिल रही है भारत सरकार से मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया योजना और सरकार की सब्सिडी स्कीमों से भी Apple को भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने में मदद मिली है। सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स के लिए नई ₹22,500 करोड़ की प्रोत्साहन योजना भी पेश की है और अब वह सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ावा दे रही है।

हालांकि Apple ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग तेजी से बढ़ाई है, लेकिन अभी उसकी सप्लाई चेन का बड़ा हिस्सा चीन पर ही निर्भर है। करीब 200 से ज्यादा सप्लायर्स अभी भी चीन में हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल को अपनी सिर्फ 10% प्रोडक्शन क्षमता चीन से हटाने में भी 8 साल तक का समय लग सकता है।

भारत के स्मार्टफोन बाजार में Apple की हिस्सेदारी अभी लगभग 8% है, लेकिन वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की बिक्री करीब ₹66,000 करोड़ ($8 अरब) तक पहुंच गई है, जिसमें सबसे ज्यादा योगदान iPhone का रहा।

First Published - April 13, 2025 | 8:46 AM IST

संबंधित पोस्ट