facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

ओम्नीचैनल विस्तार के चलते Ikea का घाटा और बढ़ा, लेकिन बिक्री मजबूत

फर्नीचर व होम फर्निशिंग की अग्रणी रिटेलर आइकिया इंडिया का नुकसान वित्त वर्ष 2024 में और बढ़कर 1,299.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Last Updated- December 30, 2024 | 10:07 PM IST
Ikea India expands Pune footprint with 37,000 sq ft retail lease

फर्नीचर व होम फर्निशिंग की अग्रणी रिटेलर आइकिया इंडिया का नुकसान वित्त वर्ष 2024 में और बढ़कर 1,299.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की तरफ से आरओसी फाइलिंग में यह जानकारी दी गई है।

कंपनी का परिचालन राजस्व 1,809.8 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल के मुकाबले 4.5 फीसदी ज्यादा है। बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफ्लर की तरफ से देखे गए वित्तीय आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

आइकिया इंडिया की कुल आय भी वित्त वर्ष 2024 में 5.12 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,852.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले आइकिया इंडिया ने 1,133 करोड़ रुपये का नुकसान और 1,731.6 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व दर्ज किया था।

कंपनी के मुताबिक, नुकसान में बढ़ोतरी मुख्य रूप से ओम्नीचैनल वृद्धि के लिए विस्तार पर किए गए निवेश के कारण हुई।

आइकिया के प्रवक्ता ने कहा, आइकिया ने कीमत बढ़ाए बिना और यहां तक कि कुछ निश्चित उत्पादों की कीमतें वित्त वर्ष 2024 में घटाने के बावजूद ठोस बिक्री बरकरार रखी। हमारा नुकसान मोटे तौर पर निवेश को प्रतिबिंबित करता है, जो हम अपने ओम्नीचैनल वृद्धि पर कर रहे हैं।

आइकिया इंडिया का विज्ञापन पर खर्च 196.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के मुकाबले 2 फीसदी ज्यादा है। एक साल पहले आइडिया ने विज्ञापन पर 192.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

First Published - December 30, 2024 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट