विश्व बैंक समूह की इकाई IFC वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की एक नई इकाई में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
IFC महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के पूर्ण स्वामित्व वाली अंतिम छोर तक परिवहन (LMM) सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी में 600 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। इसे एक नई कंपनी (NewCo)के रूप में गठित किया जाएगा।
मुंबई की कंपनी M&M ने बयान में कहा कि IFC देश में IFC का ईवी विनिर्माता में यह पहला निवेश है। साथ ही यह इलेक्ट्रिक तिपहिया में उसका पहला निवेश हेगा।
IFC यह निवेश 6,020 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर अनिवार्य परिवर्तनीय माध्यमों के जरिये कर रही है। इस निवेश से नई कंपनी में IFC को 9.97 प्रतिशत से 13.64 प्रतिशत के बीच हिस्सेदारी मिलेगी।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी (CEO) अनीश शाह ने कहा, ‘‘भारत के निर्धारित जलवायु लक्ष्य को हासिल करने के लिए परिवहन क्षेत्र को कार्बन मुक्त करना जरूरी है। IFC हमारे लिए स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने पर ध्यान देने के साथ एक आदर्श भागीदार है।’’