कंपनियां

IDBI Bank Q2 Result: बैंक का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 39% बढ़ा, ₹8754 करोड़ की हुई कमाई

आईडीबीआई बैंक की नेट ब्याज आय 26 प्रतिशत बढ़कर 3,875 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,066 करोड़ रुपये थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 25, 2024 | 4:42 PM IST

IDBI Bank Q2 Result: आईडीबीआई बैंक का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 39 प्रतिशत बढ़कर 1,836 करोड़ रुपये रहा। बैंक की ब्याज आय बढ़ने से मुनाफा बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 1,323 करोड़ रुपये था।

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के नियंत्रण वाले बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी सितंबर तिमाही में बढ़कर 8,754 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,924 करोड़ रुपये थी।

बैंक की नेट ब्याज आय 26 प्रतिशत बढ़कर 3,875 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,066 करोड़ रुपये थी। बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार देखा गया और ग्रॉस नॉन-परफार्मिंग एसेट (NPA) सितंबर तिमाही के अंत में बढ़कर कुल कर्ज का 3.68 प्रतिशत हो गईं, जबकि एक साल पहले 4.90 प्रतिशत थी।

नेट एनपीए घटकर 0.20 प्रतिशत रह गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 0.39 प्रतिशत था। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) बढ़कर 21.98 प्रतिशत हो गया, जो सितंबर 2023 के अंत में 21.26 प्रतिशत था।

First Published : October 25, 2024 | 4:41 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)