CA Anna Sebastian funeral: सलाहकार फर्म ईवाई इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी ने सीए एना सेबेस्टियन पेरायिल की अंत्येष्टि में शामिल नहीं होने पर खेद जताते हुए कहा कि ऐसा फिर कभी नहीं होगा।
गुरुवार शाम लिंक्डइन पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘एना की मौत से मर्माहत हूं और उनकी मां के दुख की कल्पना कर सकता हूं।’
एना की मां अनीता ऑगस्टीन ने मेमानी को पत्र लिखकर ईवाई इंडिया में काम के हालात के बारे में बताया था और उनका मानना था कि उनकी बेटी की मृत्यु के लिए उनकी भी जिम्मेदारी है।
अपनी लिंक्डइन पोस्ट में मेमानी ने लिखा, ‘मैं बहुत दुखी और एक पिता के तौर पर ऑगस्टीन का दुख समझ सकता हूं। मैंने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना जाहिर की है।’
ऑग्सटीन ने कहा था कि ईवाई इंडिया का कोई भी कर्मचारी केरल में उनकी बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ था। मेमानी कहा कि एना के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाने का बहुत अफसोस है। उन्होंने कहा, ‘यह हमारी संस्कृति से पूरी तरह अलग है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था और आगे ऐसा फिर कभी नहीं होगा।’