facebookmetapixel
Dividend Stocks: निवेशकों के लिए खुशखबरी! रेलवे कंपनी देने जा रही है तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेGST में सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, महंगाई बढ़ने का जोखिम नहीं: सीतारमणइजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 सितंबर को भारत आएंगे, दोनों देशों के बीच BIT करार हो सकता है फाइनलGold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरू

Akasa Air के उड़ेगें सैकड़ों नए विमान, दुनियाभर में पहुंच से लेकर लर्निंग एकेडमी खोलने तक का बन रहा प्लान

Last Updated- March 01, 2023 | 4:41 PM IST
Akasa Air

Akasa Air इस साल के अंत तक तीन अंक में यानी 100 से अधिक विमानों का ऑर्डर देगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी (CEO) विनय दुबे ने कहा कि हमारा इस साल के अंत तक अंतरराष्ट्रीय होने का इरादा है। इसके अलावा हम बेंगलूरु में लर्निंग अकादमी भी स्थापित करने की मंशा रखते हैं। उन्होंने बताया कि Akasa ने पहले ही 72 विमानों का ऑर्डर दे दिया है। इनमें से 18 विमान उसे मिल चुके हैं।

दुबे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस साल के अंत तक हम विमानों का बड़ा ऑर्डर देने जा रहे हैं। मैं संख्या के बारे में नहीं बताऊंगा लेकिन यह तीन अंक में एक बड़ी संख्या होगी।’’ दुबे ने कहा कि अगले एक साल में Akasa 300 पायलटों की नियुक्ति करेगी। इसके अलावा कंपनी बेंगलूरु में लर्निंग केंद्र खोलेगी। उन्होंने कहा कि हमें अगले एक दशक में 3,500 पायलटों की जरूरत होगी।

बयान में कहा गया है कि कंपनी ने अपने परिचालन के छह माह पूरे कर लिए हैं। यह अपने खंड में सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइन कंपनी है। Akasa Air बेंगलूरु से प्रतिदिन 36 उड़ानों का परिचालन करती है। यह शहर में तीसरी सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन है।

First Published - March 1, 2023 | 4:41 PM IST

संबंधित पोस्ट