हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) त्वचा की देखभाल से जुड़े ब्रांड मिनिमलिस्ट को खरीदने के लिए कदम बढ़ा रही है और यह बातचीत अंतिम चरण में है। मिनिमलिस्ट ब्रांड सीधे ग्राहकों को अपने उत्पाद बेचता है। सूत्रों के मुताबिक यह करार करीब 3,000 करोड़ रुपये में हो सकता है। मिनिमलिस्ट ब्रांड की शुरुआत 2020 में हुई थी और यह अपने विशेष सामग्री आधारित स्किनकेयर उत्पादों के लिए जाना जाता है। इसने ए सीरीज की फंडिंग में यूनिलीवर वेंचर्स और सिकोया कैपिटल इंडिया से धन जुटाया था।
इस करार से जुड़े मामले में भेजे गए एक ईमेल पर एचयूएल के प्रवक्ता ने जवाब दिया, ‘अपनी कारोबारी रणनीति के अनुरूप ही लगातार अपने कारोबार के विकास और विस्तार के लिए विभिन्न रणनीतिक अवसरों का मूल्यांकन करते हैं। अगर इस दिशा में आगे कोई कदम उठाया जाता है जिसके लिए लागू कानूनों के तहत खुलासा करने की जरूरत होती है तब हम उचित जानकारी जरूर देंगे।’
सूत्रों के मुताबिक एचयूएल इसी तिमाही में इस सौदे पर अंतिम मुहर लगा देगी और कंपनी का इरादा इस ब्रांड में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करना है। सूत्रों का यह भी कहना है कि संस्थापक कुछ हिस्सा रख सकते हैं। यह सौदा मिनिमलिस्ट के राजस्व के 8-10 गुना पर होने की संभावना है जो वित्त वर्ष 2024 में 347.4 करोड़ रुपये था। इस ब्रांड ने वित्त वर्ष 2023 में 183.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी। कंपनी का कर के बाद मुनाफा भी दोगुने से ज्यादा बढ़कर पिछले वित्त वर्ष में 10.8 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2023 में 5.2 करोड़ रुपये था।
सूत्रों का कहना है कि संभावना है कि यह सौदा उम्मीद से अधिक मूल्य पर हो सकता है। इस ब्रांड के संस्थापक राजस्थान के मोहित यादव और राहुल यादव हैं। दिसंबर 2022 में एचयूएल ने स्वास्थ्य और वेलबीइंग श्रेणी में कारोबार शुरू करने की घोषणा की थी। कंपनी ने दो कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार भी किया था। इन दो कंपनियों में पहली कंपनी जीवी वेंचर्स है जो ओजिवा नाम से कंज्यूमर वेलनेस ब्रांड उत्पाद बेचती है। दूसरी कंपनी न्यूट्रीशनलैब है जिसके बारे में कहा गया कि एचयूएल इसकी 19.8 फीसदी हिस्सेदारी लेगी। यह वेलबीइंग न्यूट्रिशन ब्रांड नाम से अपने उत्पाद बेचती है।
जुलाई-सिंतबर तिमाही के नतीजों के बाद एचयूएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित जावा ने निवेशकों को एक कॉन्फ्रेंस कॉल में बताया, ‘ब्यूटी और हेयर केयर सेगमेंट में छह बड़े दांव में से एक लाइट मॉश्चराइजर की श्रेणी है। आजकल ग्राहक त्वचा में नमी बरकरार रखने वाले क्रीम के अलावा और भी खूबियों वाले क्रीम चाहते हैं। ग्राहक ऐसे क्रीम चाहते हैं जो चिपचिपे न हों और संवेदनशील त्वचा के लिए भी कारगर हों। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस श्रेणी में तेजी आएगी।’
जावा ने निवेशकों से यह भी कहा कि ई-कॉमर्स और ब्यूटीडॉटकॉम चैनलों की निरंतर कोशिश के कारण पॉन्ड्स उत्पाद बनाने वाली कंपनी अच्छी बाजार हिस्सेदारी हासिल करती जा रही है। उन्होंने कहा, ‘संगठित कारोबार में पहल के चलते ही 2024 की सितंबर तिमाही में हमने दो अंकों की वृद्धि दर्ज की है। देश में ग्राहकों की बदलती जरूरतों केअनुरूप हम अपने पोर्टफोलियो में भी बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ एचयूएल के राजस्व में ब्यूटी और वेलबीइंग श्रेणी का योगदान 21 फीसदी है।