facebookmetapixel
RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार, 2 अक्टूबर को भी बंद रहेगी मार्केट; नॉट कर लें डेटनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजनाTata Capital IPO: खत्म हुआ इंतजार, ₹317-₹326 प्राइस बैंड तय; इस दिन से कर सकेंगे आवेदनStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 140 अंक ऊपर; निफ्टी 24700 के पारStocks to Watch Today: Tata Motors से Oil India तक, निवेश, ऑर्डर और नियुक्तियों के साथ ये कंपनियां रहेंगी फोकस मेंInd vs Pak: भारत ने जीता एशिया कप 2025, लेकिन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से किया इनकारAsia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीत

स्किनकेयर ब्रांड Minimalist को खरीदेगी HUL, करीब 3,000 करोड़ रुपये में होगा सौदा

मिनिमलिस्ट ब्रांड की शुरुआत 2020 में हुई थी और यह अपने विशेष सामग्री आधारित स्किनकेयर उत्पादों के लिए जाना जाता है।

Last Updated- January 03, 2025 | 10:56 PM IST
HUL will buy skincare brand Minimalist, the deal will be for around Rs 3,000 crore स्किनकेयर ब्रांड Minimalist को खरीदेगी HUL, करीब 3,000 करोड़ रुपये में होगा सौदा

हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) त्वचा की देखभाल से जुड़े ब्रांड मिनिमलिस्ट को खरीदने के लिए कदम बढ़ा रही है और यह बातचीत अंतिम चरण में है। मिनिमलिस्ट ब्रांड सीधे ग्राहकों को अपने उत्पाद बेचता है। सूत्रों के मुताबिक यह करार करीब 3,000 करोड़ रुपये में हो सकता है। मिनिमलिस्ट ब्रांड की शुरुआत 2020 में हुई थी और यह अपने विशेष सामग्री आधारित स्किनकेयर उत्पादों के लिए जाना जाता है। इसने ए सीरीज की फंडिंग में यूनिलीवर वेंचर्स और सिकोया कैपिटल इंडिया से धन जुटाया था।

इस करार से जुड़े मामले में भेजे गए एक ईमेल पर एचयूएल के प्रवक्ता ने जवाब दिया, ‘अपनी कारोबारी रणनीति के अनुरूप ही लगातार अपने कारोबार के विकास और विस्तार के लिए विभिन्न रणनीतिक अवसरों का मूल्यांकन करते हैं। अगर इस दिशा में आगे कोई कदम उठाया जाता है जिसके लिए लागू कानूनों के तहत खुलासा करने की जरूरत होती है तब हम उचित जानकारी जरूर देंगे।’

सूत्रों के मुताबिक एचयूएल इसी तिमाही में इस सौदे पर अंतिम मुहर लगा देगी और कंपनी का इरादा इस ब्रांड में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करना है। सूत्रों का यह भी कहना है कि संस्थापक कुछ हिस्सा रख सकते हैं। यह सौदा मिनिमलिस्ट के राजस्व के 8-10 गुना पर होने की संभावना है जो वित्त वर्ष 2024 में 347.4 करोड़ रुपये था। इस ब्रांड ने वित्त वर्ष 2023 में 183.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी। कंपनी का कर के बाद मुनाफा भी दोगुने से ज्यादा बढ़कर पिछले वित्त वर्ष में 10.8 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2023 में 5.2 करोड़ रुपये था।

सूत्रों का कहना है कि संभावना है कि यह सौदा उम्मीद से अधिक मूल्य पर हो सकता है। इस ब्रांड के संस्थापक राजस्थान के मोहित यादव और राहुल यादव हैं। दिसंबर 2022 में एचयूएल ने स्वास्थ्य और वेलबीइंग श्रेणी में कारोबार शुरू करने की घोषणा की थी। कंपनी ने दो कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार भी किया था। इन दो कंपनियों में पहली कंपनी जीवी वेंचर्स है जो ओजिवा नाम से कंज्यूमर वेलनेस ब्रांड उत्पाद बेचती है। दूसरी कंपनी न्यू​ट्रीशनलैब है जिसके बारे में कहा गया कि एचयूएल इसकी 19.8 फीसदी हिस्सेदारी लेगी। यह वेलबीइंग न्यूट्रिशन ब्रांड नाम से अपने उत्पाद बेचती है।

जुलाई-सिंतबर तिमाही के नतीजों के बाद एचयूएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित जावा ने निवेशकों को एक कॉन्फ्रेंस कॉल में बताया, ‘ब्यूटी और हेयर केयर सेगमेंट में छह बड़े दांव में से एक लाइट मॉश्चराइजर की श्रेणी है। आजकल ग्राहक त्वचा में नमी बरकरार रखने वाले क्रीम के अलावा और भी खूबियों वाले क्रीम चाहते हैं। ग्राहक ऐसे क्रीम चाहते हैं जो चिपचिपे न हों और संवेदनशील त्वचा के लिए भी कारगर हों। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस श्रेणी में तेजी आएगी।’

जावा ने निवेशकों से यह भी कहा कि ई-कॉमर्स और ब्यूटीडॉटकॉम चैनलों की निरंतर कोशिश के कारण पॉन्ड्स उत्पाद बनाने वाली कंपनी अच्छी बाजार हिस्सेदारी हासिल करती जा रही है। उन्होंने कहा, ‘संगठित कारोबार में पहल के चलते ही 2024 की सितंबर तिमाही में हमने दो अंकों की वृद्धि दर्ज की है। देश में ग्राहकों की बदलती जरूरतों केअनुरूप हम अपने पोर्टफोलियो में भी बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ एचयूएल के राजस्व में ब्यूटी और वेलबीइंग श्रेणी का योगदान 21 फीसदी है।

First Published - January 3, 2025 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट