facebookmetapixel
रूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचारDollar vs Rupee: आयातकों की लगातार डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी

HUL 600 करोड़ रुपये में इस ग्लोबल कंपनी को बेचेगी अपना Pureit ब्रांड, CEO ने बताई आगे की बिजनेस स्ट्रेटेजी

A.O. Smith ने अपनी रिलीज में कहा कि Pureit का अधिग्रहण 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है और पहले साल में अर्निंग पर इसका बहुत बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Last Updated- July 15, 2024 | 9:25 PM IST
HUL Q1FY25 Results

Hindustan Uniliver Limited: हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने आज यानी 15 जुलाई को ऐलान किया कि उसने अपने प्लोरइट (Pureit) बिजनेस को भारत में ए. ओ. स्मिथ (A.O. Smith) को 72 मिलियन डॉलर (601 करोड़ रुपये) के एंटरप्राइज वैल्यू पर बेचने के लिए समझौता किया है। बता दें कि A.O. Smith एक लीडिंग ग्लोबल वाटर टेक्नोलॉजी कंपनी है।

A.O. Smith ने अपनी रिलीज में कहा कि Pureit का अधिग्रहण 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है और पहले साल में अर्निंग पर इसका बहुत बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

HUL के CEO और प्रबंध निदेशक (MD) रोहित जावा ने कहा, ‘यह कदम हमारा कोर कैटेगरी पर ज्यादा फोकस करने की स्ट्रेटेजी के अनुरूप है। Pureit लाखों लॉयल कस्टमर्स को आवश्यक वाटर प्योरिफिकेशन सॉल्यूशन प्रदान करता है, और मुझे विश्वास है कि A.O. Smith के अधीन ब्रांड और भी बढ़ेगी।’

HUL ने अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ‘प्रस्तावित लेन-देन HUL और A.O. Smith India Water Products के बीच एक बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट के जरिये होगा।’

कितना है Pureit बिजनेस का टर्नओवर

वित्तीय वर्ष 2024 (FY24) में, वाटर प्यूरिफिकेशन बिजनेस का टर्नओवर 293 करोड़ रुपये था जो HUL के टर्नओवर का एक फीसदी से कम है।

CEO ने क्या कहा

A.O. Smith Corp के चेयरमैन और CEO केविन जे. व्हीलर (Kevin J. Wheeler) ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि Pureit का शामिल होना हमें प्रीमियम वाटर ट्रीटमेंट प्रोडक्ट्स के ग्लोबल सप्लायर के रूप में हमारी लीडरशिप पोजीशन को मजबूत करेगा और साउथ एशिया में हमारे बाजार पैठ को दोगुना करेगा। अधिग्रहण हमारे प्रीमियम प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और डिस्ट्रीब्यूशन क्षमता को बढ़ाकर हमारी कॉरपोरेट स्ट्रेटेजी को मजबूत करेगा।’

A.O. Smith India Water Products के चेयरमैन पराग कुलकर्णी ने अपने बयान में कहा, ‘Pureit ब्रांड, जो इनोवेटिन वाटर प्यूरिफिकेशन प्रोडक्ट्स, मजबूत ब्रांड पहचान और कस्टमर सर्विस की प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है, A.O. Smith की भौगोलिक और चैनल उपस्थिति को पूरा करता है। उपभोक्ता जरूरतों और वाटर ट्रीटमेंट एक्सपर्टाइज की गहरी समझ वाली Pureit टीम को A.O. Smith परिवार में शामिल करने के लिए हम उत्सुक हैं।’

First Published - July 15, 2024 | 6:19 PM IST

संबंधित पोस्ट