facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

HUL बोर्ड ने पेरेंट कंपनी को रॉयल्टी 2.65 से बढ़ाकर 3.45 प्रतिशत करने को मंजूरी दी

Last Updated- January 19, 2023 | 5:51 PM IST
Hindustan Unilever Q3 Results: उम्मीद से कम रहा HUL का मुनाफा, एबिटा में भी आई गिरावट HUL Q3 results: Profit up marginally at Rs 2,519 cr amid low rural demand

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने गुरुवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने यूनिलीवर समूह के साथ रॉयल्टी और केंद्रीय सेवा व्यवस्था में बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

यूनिलीवर समूह को यह भुगतान प्रौद्योगिकी, ट्रेडमार्क लाइसेंस और सेवाओं के लिए किया जाता है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि नयी व्यवस्था के तहत रॉयल्टी और केंद्रीय सेवाओं के शुल्क को तीन साल में 2.65 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.45 प्रतिशत करने का प्रस्ताव है।

एचयूएल ने साथ ही कहा कि यह फैसला नियामकीय मंजूरियों के अधीन है। कंपनी ने कहा, ‘‘नयी व्यवस्था में तीन साल की अवधि के लिए भुगतान को कुल कारोबार का 0.8 प्रतिशत बढ़ाकर 2.65 प्रतिशत से 3.45 प्रतिशत करने का प्रस्ताव है।’’

कंपनी ने आगे कहा, ‘‘फरवरी से दिसंबर, 2023 के लिए प्रभावी लागत में 0.45 प्रतिशत की वृद्धि होगी। जनवरी से दिसंबर, 2024 के लिए प्रभावी लागत में 0.25 प्रतिशत की और वृद्धि होगी। इसके बाद जनवरी 2025 से प्रभावी लागत में 0.10 प्रतिशत की वृद्धि होगी।’’

यूनिलीवर समूह के साथ मौजूदा प्रौद्योगिकी, ट्रेडमार्क लाइसेंस और केंद्रीय सेवा समझौता जनवरी, 2013 में 10 साल के लिए किया गया था।

First Published - January 19, 2023 | 5:51 PM IST

संबंधित पोस्ट