facebookmetapixel
भारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीन

ममाअर्थ: आईपीओ की तैयारी के लिए ऑफलाइन स्टॉक में भारी वृद्धि

होनासा कंज्यूमर ने वितरकों को 90 दिन का स्टॉक वितरित किया

Last Updated- December 02, 2023 | 12:07 AM IST
Honasa

ममाअर्थ की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर ने कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम की तैयारी के लिए अपनी ऑफलाइन आपूर्ति श्रृंखला के जरिये अपने उत्पादों का अतिरिक्त स्टॉक वितरित किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

इस कदम के परिणामस्वरूप महाराष्ट्र और गोवा में वितरकों के पास तकरीबन 90 दिन का स्टॉक इकट्ठा हो गया है। होनासा कंज्यूमर को ईमेल पर भेजे गए सवालों का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं मिला।

कंपनी अपने ब्रांड ममाअर्थ को केवल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों पर ही बेचती है। होनासा कंज्यूमर को अपनी कुल बिक्री का 35 प्रतिशत ऑफलाइन व्यापार से हासिल होता है, जबकि शेष ऑनलाइन बिक्री से मिलता है।

मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि ममाअर्थ आम तौर पर अपने वितरकों को 30 दिन की क्रेडिट अवधि प्रदान करती है, जिसे अब बढ़े हुए स्टॉक की वजह से 45 दिनों तक बढ़ा दिया गया है।

ममाअर्थ कंपनी का प्रमुख ब्रांड है और होनासा कंज्यूमर के मुनाफे में प्राथमिक योगदानकर्ता है। ममाअर्थ के अलावा होनासा कंज्यूमर के पास द डर्मा कंपनी, एक्वालॉजिका, बीब्लंट और डॉ. शेठस जैसे अन्य ब्रांड भी हैं।

देश भर में लगभग 550 वितरकों, बड़े वितरकों और छोटे स्टॉकिस्टों में से करीब 70 वितरकों के पास अब 30 दिन की सामान्य अवधि के मुकाबले करीब 90 दिन का स्टॉक है। आपूर्ति शृंखला में उत्पादों का अधिक स्टॉक होने से संबंधित चिंताओं से निपटने के लिए दोनों राज्यों के वितरकों ने हाल ही में बैठक की थी।

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धैर्यशील पाटिल ने कहा कि ममाअर्थ के वितरकों के पास मौजूद स्टॉक काफी ज्यादा अधिक है। इससे चिंताजनक स्थिति पैदा हो रही है, जो न तो वितरक बिरादरी के हित में है और न ही अच्छी है।

कंपनी के शेयर ने 7 नवंबर को अपने निर्गम मूल्य से कुछ अधिक प्रीमियम पर शेयर बाजार में शुरुआत की थी। जुलाई से सितंबर तक तिमाही में होनासा कंज्यूमर ने 29.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 93 प्रतिशत अधिक रहा। इस तिमाही में परिचालन से राजस्व पिछले साल की तुलना में 21 प्रतिशत बढ़कर 496 करोड़ रुपये हो गया।

आईपीओ की घोषणा के बाद यह इस डिजिटल-फर्स्ट कंपनी की कमाई की पहली रिपोर्ट थी। आईपीओ के इसके मसौदे (आरएचपी) के अनुसार खुदरा और थोक स्टोरों में सौंदर्य तथा सौंदर्य प्रसाधन पर केंद्रित आउटलेट, किराना स्टोर, फार्मेसी और सेल्फ-सर्विस विभाग के आउटलेट शामिल हैं।

First Published - December 1, 2023 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट