facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty में तेजी, Nikkei 50,000 पार; Wall Street ने बनाया नया रिकॉर्डसीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिश

ममाअर्थ: आईपीओ की तैयारी के लिए ऑफलाइन स्टॉक में भारी वृद्धि

होनासा कंज्यूमर ने वितरकों को 90 दिन का स्टॉक वितरित किया

Last Updated- December 02, 2023 | 12:07 AM IST
Honasa

ममाअर्थ की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर ने कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम की तैयारी के लिए अपनी ऑफलाइन आपूर्ति श्रृंखला के जरिये अपने उत्पादों का अतिरिक्त स्टॉक वितरित किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

इस कदम के परिणामस्वरूप महाराष्ट्र और गोवा में वितरकों के पास तकरीबन 90 दिन का स्टॉक इकट्ठा हो गया है। होनासा कंज्यूमर को ईमेल पर भेजे गए सवालों का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं मिला।

कंपनी अपने ब्रांड ममाअर्थ को केवल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों पर ही बेचती है। होनासा कंज्यूमर को अपनी कुल बिक्री का 35 प्रतिशत ऑफलाइन व्यापार से हासिल होता है, जबकि शेष ऑनलाइन बिक्री से मिलता है।

मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि ममाअर्थ आम तौर पर अपने वितरकों को 30 दिन की क्रेडिट अवधि प्रदान करती है, जिसे अब बढ़े हुए स्टॉक की वजह से 45 दिनों तक बढ़ा दिया गया है।

ममाअर्थ कंपनी का प्रमुख ब्रांड है और होनासा कंज्यूमर के मुनाफे में प्राथमिक योगदानकर्ता है। ममाअर्थ के अलावा होनासा कंज्यूमर के पास द डर्मा कंपनी, एक्वालॉजिका, बीब्लंट और डॉ. शेठस जैसे अन्य ब्रांड भी हैं।

देश भर में लगभग 550 वितरकों, बड़े वितरकों और छोटे स्टॉकिस्टों में से करीब 70 वितरकों के पास अब 30 दिन की सामान्य अवधि के मुकाबले करीब 90 दिन का स्टॉक है। आपूर्ति शृंखला में उत्पादों का अधिक स्टॉक होने से संबंधित चिंताओं से निपटने के लिए दोनों राज्यों के वितरकों ने हाल ही में बैठक की थी।

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धैर्यशील पाटिल ने कहा कि ममाअर्थ के वितरकों के पास मौजूद स्टॉक काफी ज्यादा अधिक है। इससे चिंताजनक स्थिति पैदा हो रही है, जो न तो वितरक बिरादरी के हित में है और न ही अच्छी है।

कंपनी के शेयर ने 7 नवंबर को अपने निर्गम मूल्य से कुछ अधिक प्रीमियम पर शेयर बाजार में शुरुआत की थी। जुलाई से सितंबर तक तिमाही में होनासा कंज्यूमर ने 29.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 93 प्रतिशत अधिक रहा। इस तिमाही में परिचालन से राजस्व पिछले साल की तुलना में 21 प्रतिशत बढ़कर 496 करोड़ रुपये हो गया।

आईपीओ की घोषणा के बाद यह इस डिजिटल-फर्स्ट कंपनी की कमाई की पहली रिपोर्ट थी। आईपीओ के इसके मसौदे (आरएचपी) के अनुसार खुदरा और थोक स्टोरों में सौंदर्य तथा सौंदर्य प्रसाधन पर केंद्रित आउटलेट, किराना स्टोर, फार्मेसी और सेल्फ-सर्विस विभाग के आउटलेट शामिल हैं।

First Published - December 1, 2023 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट