facebookmetapixel
Paytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?

अब एचडीएफसी बैंक पर कैसा रहेगा दांव!

विश्लेषकों का मानना है कि वृद्धि की राह सामान्य होने के आसार नहीं है और बैलेंस शीट को संतुलित बनाने में वक्त लग सकता है।

Last Updated- April 23, 2024 | 10:24 PM IST
HDFC Bank Share price

एचडीएफसी बैंक का जनवरी-मार्च तिमाही परिणाम अनुमान के अनुरूप रहा, लेकिन यह निवेशकों में उत्साह पैदा नहीं कर पाया। इसकी वजह थी प्रबंधन का वृद्धि को लेकर अनुमान मुहैया नहीं कराना और विश्लेषकों में आगामी सुधार की राह की कमजोर उम्मीद।

शेयर बाजार में एचडीएफसी बैंक का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 0.3 प्रतिशत गिरकर 1,507.50 रुपये पर आ गया जबकि सेंसेक्स में 90 अंकों की तेजी आई। विश्लेषकों का मानना है कि वृद्धि की राह सामान्य होने के आसार नहीं है और बैलेंस शीट को संतुलित बनाने में वक्त लग सकता है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के विश्लेषकों का कहना है, ‘बैंक ऋण वृद्धि संतुलित बनाने की दिशा में कदम उठा रहा है। वह अपने शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) को सुधारने पर भी जोर दे रहा है। प्रबंधन का कहना है कि बैंक का प्रदर्शन अगली कुछ तिमाहियों में उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक ने आगामी प्रदर्शन का अनुमान या समय-सीमा बताने से परहेज किया है।’

एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा की। इस दौरान बैंक का शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 37 प्रतिशत तक बढ़कर 16,512 करोड़ रुपये रहा लेकिन तिमाही आधार पर इसमें महज 1 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 29,080 करोड़ रुपये हो गई और तिमाही आधार पर इसमें 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा तिमाही आधार पर एनआईएम 4 आधार अंक तक सुधरा क्योंकि ब्याज खर्च 1 प्रतिशत तक बढ़ा।

जमाएं तिमाही आधार पर 7.5 प्रतिशत बढ़कर 23.8 लाख करोड़ रुपये हो गईं जबकि खुदरा जमाएं 6.9 प्रतिशत सुधरीं और थोक जमाओं में तिमाही आधार पर 10.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि तिमाही आधार पर अग्रिम 1.6 प्रतिशत तक बढ़कर 24.8 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए।

ऐंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के विश्लेषकों का कहना है, ‘मार्च तिमाही में लोन-डिपोजिट रेशियो (एलडीआर), लिक्वीडिटी कवरेज रेशियो (एलसीआर) और एनआईएम में सुधार देखा गया। लेकिन इनमें से कुछ में मौसमी कारकों का योगदान रहा जैसे तिमाही में अंत में प्रवाह। इसलिए मजबूत री-रेटिंग के लिए इन प्रदर्शन की निरंतरता जरूरी होगी।’

निवेश रणनीति

निवेश रणनीति की बात करें तो कई ब्रोकरों का कहना है कि वे चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में बैंक के प्रदर्शन का इंतजार करेंगे। उदाहरण के लिए, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 1,750 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ इस शेयर के लिए ‘खरीदें’ रेटिंग बरकरार रखी है।

ब्रोकरेज का कहना है कि जहां बैंक का मध्यावधि-दीर्घावधि परिदृश्य काफी सहज दिख रहा है, वहीं रिस्क-रिवार्ड अभी भी ज्यादा आकर्षक नहीं लग रहा है, भले ही यह आईसीआईसीआई बैंक के मुकाबले डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है।

इलारा सिक्योरिटीज का भी मानना है कि एचडीएफसी बैंक के शेयर भाव में अल्पावधि के सकारात्मक कारकों का अभाव है। ब्रोकरेज का मानना है कि जब तक निवेशकों को बैंक की कार्य क्षमता पर पूरा भरोसा नहीं हो जाता, तब तक अल्पावधि में इस शेयर पर दबाव बना रह सकता है।

First Published - April 23, 2024 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट