facebookmetapixel
अमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओ

होटल लीला करेगी 2500 करोड़ रुपये का निवेश

Last Updated- December 09, 2022 | 10:07 PM IST

होटल लीला वेंचर अगले 18 महीने में अलग-अलग शहरों में तीन लक्जरी होटल बनाने के लिए 2500 करोड़ रुपये खर्च करेगी।


नए होटलों की यह शृंखला चेन्नई में दिसंबर 2009 तक, नई दिल्ली में अगस्त 2010 तक और उदयपुर में मार्च 2009 तक अस्तित्व में आ जाएगा।

ऐसा होने पर होटल की कमरा संख्या भी बढ़कर 2000 हो जाएगी, जो अभी 1125 है। कंपनी इस विस्तार योजना के लिए विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड (एफसीसीबी) के जरिये फंड जुटाने की जुगत में लगी है।

कंपनी का नई दिल्ली स्थित होटल चाणक्यपुरी में होगा। इस होटल का निर्माण राष्ट्रमंडल खेल को मद्देनजर रखकर बनाया जा रहा है। मालूम हो कि दिल्ली में 2010 में राष्ट्रमंडल खेल का आयोजन होना है।

इस परियोजना में लीला वेंचर 1100 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जिससे 311 लक्जरी कमरे बनाए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी इस साल तीन और होटल खोलने जा रही है।

चेन्नई और उदयपुर के अतिरिक्त गुड़गांव में बना होटल का उद्धाटन अगले दो सप्ताह में हो जाएगा। इसके अलावा, कंपनी आगरा, हैदराबाद और पुणे में ग्रीन फील्ड होटलों के निर्माण के लिए जमीन खरीदने की भी योजना बना रही है।

होटल लीला वेंचर के निदेशक (वित्त) और प्रमुख वित्तीय अधिकारी वी. एल. गणेश ने कहा, ‘ दिल्ली का हमारा होटल सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, क्योंकि इसके जरिये राष्ट्रमंडल खेलों में आने वाले पर्यटकों को बेहतरीन सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

इसके जरिये हम अपनी ज्यादा से ज्यादा आमदनी भी कर सकते है। अभी तक कंपनी को सबसे अधिक 47 फीसदी आय बेंगलुरु को होटल से हो रही है।’

कंपनी का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2010 के अंत तक कारोबार को दोगुना कर 1000 करोड़ रुपये करने का है। 31 मार्च 2008 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी ने कुल 514 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

इसके अलावा कंपनी महाराष्ट्र और कर्नाटक में बिजली उत्पादन के लिए पवन चक्की स्थापित करने के लिए 70 से 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

First Published - January 15, 2009 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट