facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

एनर्जी सेक्टर में उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रमुख अधिग्रहणों पर ध्यान : Honeywell

नैसडैक पर सूचीबद्ध Honeywell ने भारत में सीसीसी के उत्पादों की बिक्री शुरू कर दी है।

Last Updated- March 01, 2024 | 10:22 PM IST
एनर्जी सेक्टर में उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रमुख अधिग्रहणों पर ध्यान : Honeywell, Focus on major acquisitions to increase presence in energy sector: Honeywell
Ashish Gaikwad, Vice President and General Manager, Industrial Automation at Honeywell India

विविधीकृत विनिर्माण और प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज हनीवेल भारत के ऊर्जा क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए वैश्विक कंप्रेसर्स कंट्रोल्स कॉरपोरेशन (सीसीसी) जैसे हालिया अधिग्रहणों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। हनीवेल इंडिया के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक (इंड​स्ट्रियल ऑटोमेशन) आशीष गायकवाड़ ने बातचीत के दौरान बिजनेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी।

नैसडैक पर सूचीबद्ध इस कंपनी ने भारत में सीसीसी के उत्पादों की बिक्री शुरू कर दी है। गायकवाड़ ने कहा कि इसमें एंटी-सर्ज तकनीक भी शामिल है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से तेल शोधन, तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) के रिगैसिफिकेशन तथा इस्पात और कोयला क्षेत्रों में किया जाता है।

गायकवाड़ ने कहा कि सीसीसी अपस्ट्रीम, मिडस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम तेल और गैस उद्योग के लिए टर्बोमशीनरी ट्रेन दक्ष सेवाओं के बाजार में अगुआ है, जो सभी महाद्वीपों में मौजूद है। यह अब हनीवेल के प्रोसेस कंट्रोल डिवीजन का हिस्सा है।

गायकवाड़ ने कहा कि कंप्रेसन के दौरान सामग्री में पीछे की ओर बहने की प्रवृत्ति होती है, जिससे इन महंगी मशीनों को नुकसान पहुंच सकता है और दुर्घटनाएं हो सकती हैं। ज्यादातर अंतिम स्तर वाले ग्राहक यह तकनीक खरीदना पसंद करते हैं।

उन्होंने कहा इसके परिणामस्वरूप ओएनजीसी, गेल, पेट्रोनेट एलएनजी जैसी ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों और रिफाइनरी चलाने वाली सार्वजनिक तथा निजी कंपनियों के पास पहले से ही यह समाधान है। हनीवेल का मानना है कि हालांकि मौजूदा बाजार पहले से ही बहुत बड़ा है, लेकिन कार्बन कैप्चर जैसे क्षेत्र नए बाजार उपलब्ध कराते हैं।

First Published - March 1, 2024 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट