जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी हीरानंदानी कम्युनिटीज (Hiranandani Communities) बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मुंबई में एक नई आवास परियोजना विकसित करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी ने गुरुवार को बयान में यह जानकारी दी।
कंपनी ने मुंबई के पनवेल में अपनी मिश्रित उपयोग वाली एकीकृत टाउनशिप ‘हीरानंदानी फॉर्च्यून सिटी’ में एक नई आवास परियोजना ‘गोल्डन विलो’ शुरू की है। कंपनी की इस परियोजना में 10 लाख वर्ग फुट आवास स्थल विकसित करने की योजना है। इसमें लगभग 700 इकाइयां शामिल हैं। प्रत्येक आवास 490 वर्ग फुट से 1,150 वर्ग फुट के क्षेत्र के बीच होगा।
बयान में कहा गया है, ‘कंपनी पनवेल के रियल एस्टेट बाजार में बढ़ती मध्य और लक्जरी घरेलू मांग को पूरा करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।’
यह भी पढ़ें : Godrej Properties की बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष में 12,232 करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई पर
हीरानंदानी कम्युनिटीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी ने कहा, ‘कंपनी इस नए आवासीय क्षेत्र को ऐसे समय में शुरू कर रही है जब बाजार का विस्तार हो रहा है। कंपनी को कोविड महामारी के बाद ब्रांडेड लक्जरी घरों की मजबूत मांग को पूरा करने की उम्मीद है।’