facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

वेदांता की प​रिसंपत्तियां नकदी में खरीदने का हिंदुस्तान जिंक का प्रस्ताव समाप्त

Last Updated- May 02, 2023 | 10:35 PM IST
vedanta share price

वेदांता समूह की कुछ जिंक परिसंपत्तियां 2.98 अरब डॉलर नकद भुगतान के जरिए खरीदने का हिंदुस्तान जिंक का प्रस्ताव अब खत्म हो गया है। क्योंकि कंपनी तय समयसीमा में शेयरधारकों की मंजूरी हासिल करने में नाकाम रही। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस सौदे की घोषणा जनवरी के मध्य में हुई थी, जिसके बाद शेयरधारकों की मंजूरी हासिल करने की खातिर असाधारण आम बैठक बुलाने के लिए हिंदुस्तान जिंक के पास तीन महीने का समय था। सूचीबद्ध‍ कंपनियों के लिए भारतीय नियम यही कहता है।

एक सरकारी अधिकारी ने कहा, अब यह मसला खत्म हो गया है क्योंकि तीन महीने बीत चुके हैं। मार्च में हिंदुस्तान जिंक ने 110 अरब रुपये के अंतिम लाभांश की घोषणा की। इसी नकदी भंडार से कंपनी की योजना अपने अधिग्रहण का वित्त पोषण करने का था। सूत्रों ने यह जानकारी दी। कंपनी का एकीकृत सकल निवेश और नकदी व नकदी समकक्ष 31 दिसंबर को 164.82 अरब रुपये था। हिंदुस्तान जिंक में भारत सरकार सबसे बड़ी अल्पांश शेयरधारक है, जिसके पास 29.54 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि वेदांत के पास 64.9 फीसदी हिस्सेदारी।

सरकार ने वेदांत समूह की दो इकाइयों को खरीदने के हिंदुस्तान जिंक के प्रस्ताव का विरोध किया था क्योंकि सरकार का कहना है कि यह संबंधित पक्षकार लेनदेन है। सरकार ने यह कहते हुए भी इस प्रस्ताव का विरोध किया था कि सौदे के लिए वित्त पोषण नकदी भंडार से होगा। हिंदुस्तान जिंक के शेयर की कीमत सौदे की घोषणा के बाद से टूटा है, जिसने कुछ हिस्सेदारी बेचने की सरकार की योजना को झटका दिया। तब से सरकार ने अपनी योजना रोककर रखी है।

Also Read: तेल, जिंक उत्पादन बढ़ाने की योजना पर ध्यान दे रहे हैं Vedanta के सीईओ अनिल अग्रवाल

प्रस्ताव की समाप्ति वेदांत रिसोर्सेस के लिए झटका है क्योंकि अरबपति अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली खनन कंपनी ने बिक्री के जरिए अपने कर्ज 7.7 अरब डॉलर का कुछ हिस्सा कम करने की योजना बनाई थी। हिंदुस्तान जिंक, वेदांत और वित्त व खनन मंत्रालय को इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला।

First Published - May 2, 2023 | 9:44 PM IST

संबंधित पोस्ट