facebookmetapixel
किसान पहचान पत्र से ही मिलेगा यूरिया, सरकार चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी नई व्यवस्था₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये 

Hindustan Zinc Q2FY25 results: मुनाफा 34.5% बढ़ा, रिन्यूएबल एनर्जी में बड़ा दांव

कंपनी ने दूसरी तिमाही में जिंक, लेड और अन्य सेगमेंट से ₹6,403 करोड़ का राजस्व कमाया, जबकि सिल्वर वर्टिकल से ₹1,550 करोड़ की आय हुई।

Last Updated- October 18, 2024 | 4:13 PM IST
Hindustan Zinc

वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) ने शुक्रवार 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के अपने नतीजे घोषित कर दिए। उन्होंने 34.5% की वृद्धि के साथ ₹2,327 करोड़ का समेकित शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। कंपनी ने पिछले साल इसी तिमाही में ₹1,729 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।

कंपनी की आय जुलाई-सितंबर अवधि में बढ़कर ₹8,522 करोड़ हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹7,014 करोड़ थी। बीएसई को दी गई जानकारी में HZL ने बताया कि कंपनी ने दूसरी तिमाही में जिंक, लेड और अन्य सेगमेंट से ₹6,403 करोड़ का राजस्व कमाया, जबकि सिल्वर वर्टिकल से ₹1,550 करोड़ की आय हुई।

कंपनी के बोर्ड ने शुक्रवार को हुई बैठक में Serentica Renewable India Private Ltd (SRIPL) या इसकी सहयोगी कंपनियों में 26% इक्विटी हिस्सेदारी के लिए ₹327 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी।

SRIPL को हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) की लंबी अवधि की बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को लागू करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था। SRIPL या इसकी सहयोगी कंपनियां देश के विभिन्न हिस्सों में कैप्टिव पावर प्रोजेक्ट्स बनाएंगी और HZL को लंबे समय तक अक्षय ऊर्जा की सप्लाई करेंगी।

हिंदुस्तान जिंक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी है और तीसरी सबसे बड़ी सिल्वर उत्पादक कंपनी है। कंपनी 40 से अधिक देशों को अपने उत्पादों की सप्लाई करती है और भारत के प्राथमिक जिंक बाजार में लगभग 75% हिस्सेदारी रखती है।

First Published - October 18, 2024 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट