वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) ने शुक्रवार 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के अपने नतीजे घोषित कर दिए। उन्होंने 34.5% की वृद्धि के साथ ₹2,327 करोड़ का समेकित शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। कंपनी ने पिछले साल इसी तिमाही में ₹1,729 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।
कंपनी की आय जुलाई-सितंबर अवधि में बढ़कर ₹8,522 करोड़ हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹7,014 करोड़ थी। बीएसई को दी गई जानकारी में HZL ने बताया कि कंपनी ने दूसरी तिमाही में जिंक, लेड और अन्य सेगमेंट से ₹6,403 करोड़ का राजस्व कमाया, जबकि सिल्वर वर्टिकल से ₹1,550 करोड़ की आय हुई।
कंपनी के बोर्ड ने शुक्रवार को हुई बैठक में Serentica Renewable India Private Ltd (SRIPL) या इसकी सहयोगी कंपनियों में 26% इक्विटी हिस्सेदारी के लिए ₹327 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी।
SRIPL को हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) की लंबी अवधि की बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को लागू करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था। SRIPL या इसकी सहयोगी कंपनियां देश के विभिन्न हिस्सों में कैप्टिव पावर प्रोजेक्ट्स बनाएंगी और HZL को लंबे समय तक अक्षय ऊर्जा की सप्लाई करेंगी।
हिंदुस्तान जिंक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी है और तीसरी सबसे बड़ी सिल्वर उत्पादक कंपनी है। कंपनी 40 से अधिक देशों को अपने उत्पादों की सप्लाई करती है और भारत के प्राथमिक जिंक बाजार में लगभग 75% हिस्सेदारी रखती है।