facebookmetapixel
Year Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: साल 2025 के आखिरी दिन बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 700 अंक उछला; निफ्टी 26150 के पार

हेवलेट पैकर्ड (एचपी) की फोटो प्रिंटिंग व इमेजिंग बूथ

Last Updated- December 05, 2022 | 4:34 PM IST

आने वाले समय में हेवलेट पैकर्ड (एचपी) की फोटो प्रिंटिंग व इमेजिंग बूथ हर मल्टीप्लेक्स, डिपार्टमेंटल स्टोर व मूवी थियेटर के बाहर नजर आएंगे।


एचपी की साफ्टवेयर बिजनेस व वेब सर्विस की एक ईकाई रिटेल फोटो सोल्यूशन इस प्रकार के फोटो प्रिंटिंग बूथ खोलने की योजना बना रही है।


कंपनी इस प्रकार के बूथ खोलने के लिए मुख्य रूप से मध्यम दर्जे के शहरों को चुन रही है। कंपनी का मानना है कि इस प्रकार के फोटो प्रिंटिंग व इमेजिंग बूथ से पारंपरिक रूप से फोटो साफ करने वाले लैबों का स्तर काफी बढ़ जाएगा।


और वे इस सोल्यूशन की मदद से आधुनिक किस्म के फोटो निकालने वाले सेंटर बन सकते हैं। इससे फोटो वाली किताब, पोस्टर्स, कलेंडर व अन्य फोटो उत्पादों को निकालने में मदद मिलेगी।


एचपी के रिटेल फोटो सोल्यूशन के उपाध्यक्ष रिच डनकॉम्ब  कहते हैं, पूरे विश्व में 100 से अधिक देशों में हमारा रिटेल पार्टनरशिप है और भारत का जहां तक सवाल है तो आने वाले महीनों में हम अपने भारतीय वेब सर्विस व रिटेल पार्टनर की घोषणा कर देंगे। विश्व की अन्य जगहों पर एचपी का फोटो बूथ सुपरमार्केट में देखा जाता है।


डनकोम्ब कहते हैं, भारत में हर साल चार बिलियन फोटा का निर्माण किया जाता है। यह आंकड़ा आस्ट्रेलिया के मुकाबले काफी मजबूत है क्योंकि आस्ट्रेलिया में सालाना 1.5 बिलियन फोटो का ही सृजन हो पाता है।


उनकी योजना है कि वर्ष 2010 तक 3000 रिटेल स्टोर पर एचपी की फोटो प्रिंटिंग की स्थापना कर दी जाए। फिलहाल भारतीय द्वारा खींची गई कुल तस्वीर की 20 फीसदी से भी कम की प्रिंटिंग हो पाती है।


गार्टनर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का फोटो प्रिंटिंग बाजार गत वर्ष 110 मिलियन डॉलर का था। रिपोर्ट के मुताबिक भारत के इस बाजार में हर साल 20 से 22 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है। वेब के जरिए फोटो प्रिंटिंग की सुविधा मुहैया कराकर एचपी का लक्ष्य फोटो प्रिंटिंग बाजार को 50 से 60 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य है।


 इसके लिए स्नैपफिश वेब की मदद ली जाएगी। स्नैपफिश एक ऑनलाइन फोटो सर्विस है। स्नैपफिश वेबसाइट असंख्य फोटो को स्टोर करने के लिए जगह भी मुहैया कराती है। गत दो सालों में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के बीच फोटो का आदान-प्रदान बहुत ही प्रचलित हो गया है।


डनकॉम्ब कहते हैं, छोटे आकार के डिजिटल प्रिंट के लिए मात्र 2.95 रुपये लिए जाएंगे। फिलहाल में इसी प्रकार के आकार के लिए पूरे भारतवर्ष में 5 से 8 रुपये लिए जाते हैं।


 एचपी एशिया पेशिफिक के रिटेल फोटो सोल्यूशन के निदेशक वी.नारायणन कहते हैं, हम अपने रिटेल पार्टनर का खास ख्याल रखेंगे और उन्हें एचपी फोटो सेंटर की सुविधा प्रदान करेंगे।


एचपी का लक्ष्य सिर्फ फोटो प्रिंटिंग तक ही सीमित नहीं है। बल्कि एचपी फोटो वाली किताबें, कलेंडर्स ग्रीटिंग काड्र्स अन्य उत्पादों की ओर भी अपना ध्यान दे रही है।    

First Published - March 16, 2008 | 8:39 PM IST

संबंधित पोस्ट