अमेरिका में Tesla, Rivian और General Motors जैसी ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है। गुरुवार को एक रिपोर्ट में कहा गया कि नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलने वाले टैक्स छूट को खत्म करने की योजना बना रहे हैं।
रायटर्स के मुताबिक, ट्रंप की टीम $7,500 की इस टैक्स छूट को खत्म करना चाहती है, जो इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने पर मिलती है। इस फैसले को टैक्स सुधार का हिस्सा बताया गया है।
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि Elon Musk की Tesla इस टैक्स छूट को खत्म करने का समर्थन कर रही है।
Tesla के शेयर 5.77% गिरकर $311.18 पर बंद हुए। Rivian के शेयर 14% गिरकर $10.31 पर पहुंच गए, जो फरवरी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। Lucid के शेयर 5% गिरकर $2.08 पर बंद हुए। General Motors और Ford के शेयरों में भी हल्की गिरावट देखी गई।
एशियाई बाजारों पर भी असर, बैटरी कंपनियों के शेयर गिरे
एशियाई बाजारों में भी बिकवाली का असर देखा गया। सियोल में ट्रेडिंग की शुरुआत में बैटरी बनाने वाली कंपनी एलजी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयर में 10% तक की गिरावट आई, जबकि एसके इनोवेशन के शेयर भी 8% गिर गए।
जुलाई में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा था कि सब्सिडी हटने से टेस्ला की बिक्री पर थोड़ा असर हो सकता है, लेकिन ये अमेरिका की अन्य EV कंपनियों जैसे जनरल मोटर्स के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: भारतीय फिल्म प्रोडक्शन में Universal Studios की एंट्री, Excel Entertainment में हिस्सेदारी की चर्चा
मस्क ने सब्सिडी हटाने का किया समर्थन
गुरुवार को Elon Musk ने अपने X सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि अमेरिका को सभी सरकारी सब्सिडी, जिसमें EV, तेल और गैस सब्सिडी शामिल हैं, बंद कर देनी चाहिए।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के “इंफ्लेशन रिडक्शन एक्ट” (IRA) के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म करने पर विचार हो रहा है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस पर चर्चा एक एनर्जी पॉलिसी ट्रांजिशन टीम कर रही है, जिसका नेतृत्व तेल कारोबारी हेरॉल्ड हैम और रिपब्लिकन नॉर्थ डकोटा के गवर्नर डग बर्गम कर रहे हैं।
यह टीम 5 नवंबर को डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद कई बार मिल चुकी है। इनकी कुछ बैठकें फ्लोरिडा के ट्रंप के मार-ए-लागो क्लब में भी हुई हैं, जहां चुनाव के बाद से एलन मस्क भी कई बार नजर आए हैं।
