facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

भारतीय फिल्म प्रोडक्शन में Universal Studios की एंट्री, Excel Entertainment में हिस्सेदारी की चर्चा

प्राइवेट इक्विटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आजकल कई प्रोडक्शन हाउस अपने बिज़नेस को बढ़ाने और क्रिएटिव इंडिपेंडेंस बनाए रखने के लिए इन्वेस्टमेंट की तलाश कर रहे हैं।

Last Updated- November 15, 2024 | 7:50 AM IST
Universal Studios
Representative image

Comcast Corp की Universal Studios भारत की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी Excel Entertainment में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। Excel Entertainment को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने शुरू किया था। सूत्रों के अनुसार, इस डील में कंपनी में 50 प्रतिशत तक हिस्सेदारी लेने की संभावना है, जो नई पूंजी के जरिए किया जाएगा।

Excel Entertainment और रितेश सिधवानी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया, और Comcast ने भी कोई टिप्पणी नहीं की है।

यह बातचीत तब हो रही है जब आदर पूनावाला की Serene Productions ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस में करीब 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। इस डील के बाद फिल्म प्रोडक्शन कंपनियों में पूंजी निवेश की बढ़ती जरूरत पर चर्चा हो रही है।

प्राइवेट इक्विटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आजकल कई प्रोडक्शन हाउस अपने बिज़नेस को बढ़ाने और क्रिएटिव इंडिपेंडेंस बनाए रखने के लिए इन्वेस्टमेंट की तलाश कर रहे हैं। एक मिड-साइज़ मीडिया और एंटरटेनमेंट फंड के एग्जीक्यूटिव ने बताया, “कई प्रोडक्शन हाउस फंडिंग के लिए हमसे संपर्क कर रहे हैं। वे बड़े-बजट की फिल्मों का निर्माण करके अपना काम बढ़ाना चाहते हैं, जिसके लिए काफी पैसे की ज़रूरत होती है।”

हॉलीवुड के बड़े स्टूडियो में से एक यूनिवर्सल स्टूडियोज़, कॉमकास्ट की एनबीसीयूनिवर्सल सब्सिडियरी का हिस्सा है। कॉमकास्ट ने पहले भी भारत में ज़ी एंटरटेनमेंट का 51 प्रतिशत हिस्सा खरीदने की कोशिश की थी, जो करीब 19,000 करोड़ रुपये का सौदा था, लेकिन यह डील पूरी नहीं हो पाई।

एक्सेल एंटरटेनमेंट, अपनी मजबूत पहचान के बावजूद, फिल्म इंडस्ट्री के बड़े खिलाड़ियों के मुकाबले छोटे स्तर पर है। वित्त वर्ष 2023 में एक्सेल का रेवेन्यू 44 करोड़ रुपये रहा। इसके बड़े प्रतिद्वंद्वियों में धर्मा प्रोडक्शंस (जिसका रेवेन्यू FY24 में घटकर 520 करोड़ रुपये रह गया और प्रॉफिट में भी कमी आई), यशराज फिल्म्स (1,523 करोड़ रुपये रेवेन्यू और 121 करोड़ रुपये प्रॉफिट), टी-सीरीज (909 करोड़ रुपये का मूवी बिजनेस रेवेन्यू) और वायाकॉम18 (1,300 करोड़ रुपये का मूवी-रिलेटेड रेवेन्यू) शामिल हैं।

1999 में बने एक्सेल को 2001 में आई फिल्म ‘दिल चाहता है’ से खूब तारीफें मिलीं। इस साल, एक्सेल ने Amazon Prime Video के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे डॉन 3, ग्राउंड जीरो, अग्नि और युध्रा जैसी फिल्में रिलीज़ की जाएंगी। इसके अलावा, एक्सेल ने Amazon MGM Studios के साथ भी डील की है, ताकि इसकी पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर को थिएटर में लाया जा सके।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डील में यूनिवर्सल 50% तक की हिस्सेदारी ले सकता है। यूनिवर्सल लंबे समय से भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में अदार पूनावाला की कंपनी सरीन प्रोडक्शंस ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस में 50% हिस्सेदारी खरीदी है।

First Published - November 15, 2024 | 7:50 AM IST

संबंधित पोस्ट