HDFC Results: हाउसिंग डेवेलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (HDFC) का नेट प्रॉफिट 31 मार्च को समाप्त 2022-23 की चौथी तिमाही में 19.5 प्रतिशत बढ़कर 4,425.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी तिमाही में 3,700.32 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इसके अलावा HDFC ने 2200 प्रतिशत यानी 44 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है।
मोर्टगेज लोन देने वाली कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए दो रुपये के अंकित मूल्य पर 44 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी। डिविडेंड का भुगतान एक जून से किया जाएगा।
कंपनी ने कहा, “बोर्ड की मंजूरी के अनुसार 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए अंतरिम डिविडेंड के हकदार शेयरधारकों को निर्धारित करने की रिकॉर्ड तिथि मंगलवार, 16 मई, 2023 होगी।”
इसके अलावा कंपनी की ऑपरेशंस से कुल रेवेन्यू भी बीती तिमाही में सालाना आधार पर 35.6 प्रतिशत बढ़कर 16,679.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, ब्याज से होने वाली आय भी इस दौरान 38.5 प्रतिशत उछलकर 15,432.9 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 11,1139.74 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा, “बोर्ड ने 1 जून, 2023 से 6 महीने की अवधि के लिए या एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के साथ चल रहे मर्जर की प्रभावी तिथि तक निगम के मुख्य जोखिम अधिकारी के रूप में कार्यकारी प्रबंधन के सदस्य मैथ्यू जोसेफ की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।”