facebookmetapixel
ट्रंप ने चीन पर टैरिफ 57% से घटाकर 47% किया, साउथ कोरिया में जिनपिंग से मुलाकात के बाद फैसला12% गिरा Vodafone Idea का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- बेच दें, ₹6 तय किया टारगेटसोना ₹1541 फिसला, चांदी के वायदा में भी कमजोर शुरुआत; MCX पर चेक करें भावBusiness Standard BFSI समिट 2025- दूसरा दिन (हॉल-1)भारत का सबसे बड़ा BFSI Event – 2025 | दूसरा दिन: किसने क्या कहा, यहां देखिए (हॉल-2)6 साल बाद ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- ‘वे एक महान नेता हैं’परमाणु दौड़ में फिर उतरा अमेरिका! 33 साल बाद टेस्ट का आदेश, ट्रंप बोले – हमें करना ही पड़ाStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स 84,750 पर, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजह

HDFC Bank Q4 Results: कंपनी को 6.7% की बढ़ोतरी के साथ ₹17,616 करोड़ का मुनाफा, ₹22 प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान

HDFC Bank के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 22 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है, जिसका रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 है।

Last Updated- April 19, 2025 | 4:35 PM IST
HDFC Bank
फाइल फोटो

भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक HDFC Bank ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं। बैंक ने इस दौरान 17,616 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 6.7 प्रतिशत अधिक है। यह आंकड़ा बाजार विश्लेषकों के अनुमान से भी बेहतर रहा, जिन्होंने 17,072 करोड़ रुपये के मुनाफे की उम्मीद जताई थी। पिछली तिमाही के मुकाबले मुनाफे में 5.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

HDFC Bank के इन नतीजों ने निवेशकों और विश्लेषकों का ध्यान खींचा है, क्योंकि बैंक ने चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल में भी मजबूत प्रदर्शन किया है।

डिविडेंड और शेयर बाजार में उछाल

HDFC Bank के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 22 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है, जिसका रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 है। नतीजों की घोषणा से पहले गुरुवार को बैंक के शेयर NSE पर 1.48 प्रतिशत चढ़कर 1,905.8 रुपये पर बंद हुए।

बैड लोन में सुधार, लेकिन सालाना बढ़ोतरी

बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) अनुपात 31 मार्च 2025 को घटकर 1.33 प्रतिशत हो गया, जो दिसंबर 2024 में 1.42 प्रतिशत था। हालांकि, पिछले साल मार्च में यह 1.24 प्रतिशत था, यानी सालाना आधार पर इसमें थोड़ी वृद्धि हुई। शुद्ध NPA अनुपात भी 0.43 प्रतिशत रहा, जो पिछली तिमाही में 0.46 प्रतिशत और पिछले साल 0.33 प्रतिशत था।

बता दें कि HDFC Bank का Q3 में मुनाफा 2.2% बढ़कर 16,736 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले साल की समान तिमाही के दौरान 16,372.5 करोड़ रुपये था। 

Q3 में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी सालाना आधार पर 8% बढ़कर 30,690 करोड़ रुपये थी, जो Q2 में 30,653 करोड़ रुपये थी । Q3 में ग्रॉस NPA 1.42% रहा था, जो Q2 में 1.36% था। वहीं, नेट एनपीए 0.46% पर रहा, जो पिछली तिमाही में 0.41% था। 

First Published - April 19, 2025 | 3:42 PM IST

संबंधित पोस्ट