facebookmetapixel
वंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी‘पायलट पर दोष नहीं लगाया जा सकता’ — सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया हादसे में निष्पक्ष जांच जरूरीबिहार में सत्ता वापसी की जंग: लालू की विरासत पर सवार तेजस्वी यादव के लिए चुनौतीढाका से कोलंबो तक: GenZ ने भ्रष्ट शासन पर गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया हैसीखने-सिखाने का हाल: QS रैंकिंग ने दिखाई शिक्षा प्रशासन में सुधार की जरूरत

HCL Tech Q4 Results: एचसीएल का चौथी तिमाही का नेट प्रॉफिट 10.85 प्रतिशत बढ़कर 3,983 करोड़ रुपये पर

Last Updated- April 20, 2023 | 10:44 PM IST
HCL Tech Q1 result

HCL Tech Q4 Results: आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने बीते वित्त वर्ष (2022-23) की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 3,983 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 10.85 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने गुरुवार को जनवरी-मार्च, 2023 के फाइनेंशियल रिजल्ट्स जारी करते हुए कहा कि इस अवधि में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3,983 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,599 करोड़ रुपये था।

हालांकि दिसंबर, 2022 तिमाही की तुलना में HCL Tech टेक का नेट प्रॉफिट करीब तीन प्रतिशत घट गया है। बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 4,096 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष की चौथी एवं अंतिम तिमाही में उसकी ऑपरेटिंग इनकम करीब 18 प्रतिशत बढ़कर 26,606 करोड़ रुपये हो गई। मार्च, 2022 की तिमाही में यह 22,597 करोड़ रुपये रही थी।

हालांकि, अक्टूबर-दिसंबर, 2022 तिमाही की तुलना में कंपनी की इनकम घट गई है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की इनकम 26,700 करोड़ रुपये रही थी।

First Published - April 20, 2023 | 6:13 PM IST

संबंधित पोस्ट