HCL Tech Q4 Results: आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने बीते वित्त वर्ष (2022-23) की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 3,983 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 10.85 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने गुरुवार को जनवरी-मार्च, 2023 के फाइनेंशियल रिजल्ट्स जारी करते हुए कहा कि इस अवधि में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3,983 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,599 करोड़ रुपये था।
हालांकि दिसंबर, 2022 तिमाही की तुलना में HCL Tech टेक का नेट प्रॉफिट करीब तीन प्रतिशत घट गया है। बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 4,096 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष की चौथी एवं अंतिम तिमाही में उसकी ऑपरेटिंग इनकम करीब 18 प्रतिशत बढ़कर 26,606 करोड़ रुपये हो गई। मार्च, 2022 की तिमाही में यह 22,597 करोड़ रुपये रही थी।
हालांकि, अक्टूबर-दिसंबर, 2022 तिमाही की तुलना में कंपनी की इनकम घट गई है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की इनकम 26,700 करोड़ रुपये रही थी।