facebookmetapixel
जमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्जStocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका50% टैरिफ, फिर भी नहीं झुके भारतीय निर्यातक, बिल चुकाया अमेरिकी खरीदारों ने

इस कंपनी को मिला Railway से बड़ा ऑर्डर, शेयर ने भरी उड़ान! 3 साल में निवेशकों को दिए जबरदस्त 641% रिटर्न

आज बाजार बंद होने तक, HBL Engineering का शेयर 3.33% बढ़कर ₹438.70 पर ट्रेड कर रहा था।

Last Updated- March 04, 2025 | 5:55 PM IST
RITES Limited

HBL Engineering के शेयरों में मंगलवार को 4.6% की बढ़त देखी गई और BSE पर यह ₹444.4 के हाई पर पहुंच गया। शेयरों में यह तेजी तब आई जब कंपनी को पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के भोपाल डिवीजन से एक बड़ा ऑर्डर मिला।

क्या है नया ऑर्डर?

कंपनी को ₹148.44 करोड़ का ऑर्डर मिला है, जिसमें बीना-इटारसी-जुझारपुर सेक्शन, बीपीएल-एसएचआरएन सेक्शन और जुझारपुर से पावरखेड़ा के अप और डाउन फ्लाईओवर ट्रैक पर KAVACH (रेलवे सुरक्षा प्रणाली) इंस्टॉलेशन का काम किया जाएगा। यह ऑर्डर HBL-Shivakriti Consortium को दिया गया है, जिसमें HBL Engineering भी शामिल है।

शेयर मार्केट में कैसा रहा प्रदर्शन?

आज बाजार बंद होने तक, HBL Engineering का शेयर 3.33% बढ़कर ₹438.70 पर ट्रेड कर रहा था।
इसके मुकाबले, BSE Sensex 0.13% गिरकर 72,989.93 पर था।
कंपनी का मार्केट कैप ₹12,008.09 करोड़ रहा।
52 हफ्तों का हाई: ₹738.65
52 हफ्तों का लो: ₹378.95

मुनाफे में गिरावट, लेकिन कंपनी बनी मजबूत खिलाड़ी

HBL Engineering ने Q3 में 26% की गिरावट के साथ ₹58.38 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल यह ₹78.45 करोड़ था। कंपनी का राजस्व भी 24.8% गिरकर ₹450.5 करोड़ हो गया, जो पहले ₹599.25 करोड़ था।

HBL Engineering पावर सॉल्यूशंस में विशेषज्ञ है और यह टेलीकॉम, डिफेंस, रेलवे, एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करती है। इसकी खास पहचान बैटरी, इनवर्टर और एनर्जी स्टोरेज सिस्टम में है।

पिछले सालों में शेयर का प्रदर्शन

पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 14% का निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, दो साल में इसने 341%, तीन साल में 641% और पांच साल में 2824.67% रिटर्न दिया है।

First Published - March 4, 2025 | 5:44 PM IST

संबंधित पोस्ट