facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

भारतीय व्यवसायों की दुबई में करेंगे मदद- हादी बद्री

हादी बद्री ने कहा कि दुबई भारतीय टेक कंपनियों और स्टार्टअप के साथ काम करने की संभावना तलाश रहा है और अगले 10 साल में 30 यूनिकॉर्न स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।

Last Updated- September 05, 2023 | 10:26 PM IST
If next Indian unicorn wants to set up biz in Dubai, we will help: Badri
BS

दुबई इकनॉमिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, दुबई डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमी ऐंड टूरिज्म के मुख्य कार्या​धिकारी हादी बद्री ने पीरजादा अबरार के साथ साक्षात्कार में कहा कि वित्तीय और नवाचार हब के तौर अपनी पहचान मजबूत बनाने के लिए दुबई ने 8.7 लाख करोड़ रुपये का इकनॉमिक प्लान तैयार किया है। हाल में भारत की यात्रा पर आए बद्री ने कहा कि दुबई भारतीय टेक कंपनियों और स्टार्टअप के साथ काम करने की संभावना तलाश रहा है और अगले 10 साल में 30 यूनिकॉर्न स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। संपादित अंश:

प​श्चिम ए​शियाई अर्थव्यवस्था काफी हद तक तेल पर निर्भर है। संयुक्त अरब अमीरात, खासकर दुबई किस तरह से स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी हब की दिशा में बदलाव ला रहा है?

एआई आज हर बातचीत का विषय है। हालांकि यूएई ने 2017 में एआई के लिए दुनिया का पहला और एकमात्र राज्यमंत्री बनाया था। हमने पिछले 50 साल में बड़ी सफलता हासिल की, लेकिन अब अगले 50 वर्षों और उसके बाद के 50 वर्ष पर नजर रख रहे हैं। इसलिए, हमें नई प्रौद्योगिकियों और नवाचारों को अपनाने पर ध्यान देना चाहिए।

ब्लॉकचेन अब वर्चुअल परिसंप​त्तियों और क्रिप्टो से संबं​धित सु​र्खियों में ऊपर बनी हुई है। दुबई ने 2016 में ब्लॉकचेन से संबं​धित रणनीति तैयार की थी। हमने वर्चुअल ऐसेट्स रेग्युलेटरी अथॉरिटी (वीएआरए) की स्थापना की, जो वर्चुअल परिसंप​त्तियों के लिए दुनिया का पहला स्वतंत्र नियामक प्रा​धिकरण है।

दुबई ने आगामी दशक में डी33 प्लान के तहत 8.7 लाख करोड़ डॉलर का इकनॉमिक लक्ष्य रखा है। यूएई खासकर भारत से किस तरह से टेक्नोलॉजी कंपनियों और स्टार्टअप को आक​र्षित कर रहा है?

हम डी33 रणनीति के तहत अगले 10 साल में दुबई की जीडीपी दोगुना (400 अरब एईडी से 800 अरब एईडी) करने की संभावना देख रहे हैं। हम ऐतिहासिक तौर पर वृद्धि की दर को दोगुना करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। पिछले समय में दुबई में बड़ी आबादी हार्डवेयर, बि​ल्डिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सड़क और बंदरगाह निर्माण से जुड़ी, लेकिन मुख्य जोर उत्पादकता पर नहीं रहा।

अब हमारा ध्यान उत्पादकता पर ज्यादा रहेगा। हम चाहेंगे कि दुबई की जीडीपी में 8 क्षेत्र 5 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान दें। ऐतिहासिक तौर पर, यह वृद्धि सिर्फ दो या तीन क्षेत्रों से ही दर्ज की गई, लेकिन अब हम इसका दायरा बढ़ाना चाहेंगे। हम इस वृद्धि को समावेशी और टिकाऊ बनाना चाहेंगे। यूएई में भारतीयों की आबादी एक-तिहाई है। दुबई में करीब एक-तिहाई स्टार्टअप भारतीय व्यवसाय हैं। दुबई इन युवा स्टार्टअप के साथ काम करना और दायरा बढ़ाना चाहेगा।

भारत और यूएई ने समग्र आ​र्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) के तहत गैर-तेल द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2030 तक दोगुना बढ़ाकर 100 अरब डॉलर करने पर सहमति जताई। इस मोर्चे पर क्या प्रगति हुई है?

व्यापार के आंकड़े अच्छे दिख रहे हैं और इनमें सीईपीए पूर्व की तुलना में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। हमें वास्तव में लग रहा है कि 100 अरब डॉलर का लक्ष्य पार किया जा सकता है। सकारात्मक बात यह है कि हरेक देश और सभी हितधारक व्यापार और निवेश में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जिससे संकेत मिल रहा है कि 100 अरब डॉलर का लक्ष्य समय से पहले ही हासिल किया जा सकता है।

आप भारत से आने वाले स्टार्टअप और टेक कंपनियों को किस तरह की रियायतें दे रहे हैं?

मेरा मानना है कि पहली रियायत सुविधा है। अर्थव्यवस्था एवं पर्यटन विभाग के तौर पर हम दुबई आने वाले और अपनी इकाइयां लगाने वाले व्यवसायों को मदद प्रदान करते हैं। हम उनके लाइसेंस और वीजा, खासकर दीर्घाव​धि वीजा में मदद करते हैं जिससे उन्हें अपने कर्मियों को दुबई लाने और यहां समय बताने की अनुमति मिलती है।

First Published - September 5, 2023 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट