facebookmetapixel
IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआतनेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौता

नवाचार के कारण ही हुई वृद्धि: Nestle India

नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने घर से बाहर के कारोबार में तेज वृद्धि देखी है और वित्त वर्ष 2024 में सबसे तेजी से बढ़ने वाले कारोबारों में से एक बन गया।

Last Updated- June 17, 2024 | 10:35 PM IST
Nestle India Q2 results: Marginal decline in profit at Rs 899.49 crore, revenue increases despite higher prices and weak demand मामूली गिरावट के साथ मुनाफा 899.49 करोड़ पर, उच्च कीमतों और कमजोर मांग के बावजूद रेवेन्यू बढ़ा

पैकेज्ड फूड की प्रमुख कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने कहा कि वह भारत में विकास के इंजन के तौर पर नवोन्मेष में निवेश कर रही है। कंपनी ने कहा कि दुनिया भर में भारत तेजी से बढ़ने वाला बाजार है।

नेस्ले इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी की 15 महीने की सालाना रिपोर्ट में कहा, ‘हमारी कुल बिक्री में दो अंकों की वृद्धि देखी गई क्योंकि हमने एक गतिशील बाजार को पार किया।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि संसाधनों का अनुशासित तरीके के साथ आवंटन करना, प्रीमियमीकरण और नवोन्मेष ने कारोबार को बढ़ाने में मजबूत योगदान दिया। इसमें कहा गया है, ‘साल 2023 में बिक्री का एक बड़ा हिस्सा नवोन्मेषी उत्पादों का था। इसमें विज्ञान आधारित पोषण समाधान, बाजरा वाले उत्पाद और प्लांट वाले प्रोटीन विकल्प शामिल हैं जो अलग-अलग आहार की जरूरतों को पूरा करते हैं।’

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘नवोन्मेष कंपनी की बड़ी ताकत है। पिछले आठ वर्षों के दौरान हमने 140 नए उत्पाद पेश करके अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को पुनर्गठित, पुनर्निर्देशित और पुनर्जीवित किया है।’

नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने घर से बाहर के कारोबार में तेज वृद्धि देखी है और वित्त वर्ष 2024 में सबसे तेजी से बढ़ने वाले कारोबारों में से एक बन गया।

इस श्रेणी में कंपनी ने अपने दो प्रमुख ब्रांड, किटकैट और नेस्कैफे का उपयोग कर एक मेन्यू तैयार करने के लिए मैकडॉनल्ड्स इंडिया (पश्चिम और दक्षिण) और क्रिस्पी क्रीम तथा सिनेमा संचालक पीवीआर-आइनॉक्स जैसी क्यूएसआर श्रृंखलाओं के साथ करार किया है।

पैकेज्ड फूड की प्रमुख कंपनी ने अपनी प्लांट आधारित उत्पादों के परीक्षण के लिए सोशल और बॉस बर्गर जैसी रेस्तरां श्रृंखला के साथ भी करार किया है। कंपनी ने सभी श्रेणियों में मजबूत वृद्धि देखी है, लेकिन वित्त वर्ष 2024 में भारत मैगी के लिए पहला और किटकैट के लिए दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार रहा।

First Published - June 17, 2024 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट