इमामी समूह की खाद्य तेल एवं बायो-डीजल इकाई इमामी एग्रोटेक की नजर 2025 तक 25,000 करोड़ रुपये के कुल कारोबार पर है। कंपनी 20,000 करोड़ रुपये के कुल कारोबार के साथ चालू वित्त वर्ष 2021-22 को अलविदा करना चाहती है। वित्त वर्ष 2020-21 में उसने 12,000 करोड़ रुपये का कुल कारोबार हासिल किया था।
कंपनी के कुल कारोबार में बढ़त को मुख्य तौर पर गुजरात के कांडला में उसके नए संयंत्र से रफ्तार मिलेगी जहां उत्पादन शुरू हो चुका है। कांदला रिफाइनरी की उत्पादन क्षमता 3,200 टन प्रति दिन है और यह भारत में कंपनी की चौथी उत्पादन इकाई है। इसके अलावा हल्दिया, कृष्णपत्तनम और जयपुर में उसके उत्पादन संयंत्र मौजूद हैं। कांडला में 600 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार नए संयंत्र से इमामी एग्रोटेक की कुल खद्य तेल उत्पादन क्षमता बढ़कर 12,000 टन प्रति दिन हो जाएगी जो पहले 9,000 टन प्रति दिन थी। इमामी एग्रोटेक अपनी इस रिफाइनरी से रिफाइंड पाम ऑयल, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और वनस्पति तेल एवं बेकरी वसा जैसे मूल्यवर्धित उत्पादों को तैयार करेगी।
इमामी समूह के निदेशक आदित्य वी अग्रवाल ने कहा, ‘कांडला संयंत्र का चालू होना हमारे लिए एक बड़ा कदम है क्योंकि हम खुद को राष्ट्रीय स्तर पर सुदृढ़ करना चाहते हैं।’ इमामी समूह के निदेशक मनीष गोयनका ने कहा कि इससे कंपनी को देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में व्यापक उपभोक्ताओं तक पहुंचने में मदद मिलेगी।