उद्योगपति गौतम अदाणी के जन्मदिन पर उनके कारोबारी समूह ने इस साल होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप के लिए ‘जीतेंगे हम’ अभियान शुरू किया है।
समूह ने इसके लिए कपिल देव समेत 1983 के क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम के सदस्यों को भी आमंत्रित किया। अदाणी शनिवार को 61 वर्ष के हो गए।
समूह ने उनके जन्मदिन को ‘अदाणी दिवस’ के रूप में मनाया। यहां अहमदाबाद में अदाणी समूह के मुख्यालय पहुंचे 1983 विश्वकप विजेता टीम के खिलाड़ियों में कपिल देव के अलावा, तत्कालीन उप-कप्तान मोहिंदर अमरनाथ, विकेट-कीपर सैयद किरमानी, रोजन बिन्नी, मदन लाल, कृष्णामचारी श्रीकांत और दिलीप वेंगसरकर भी थे।
अदाणी समूह ने बयान में कहा, “अदाणी दिवस पर अडाणी समूह ने 1983 विश्वकप विजेता टीम के नायकों के साथ मिलकर ‘जीतेंगे हम’ अभियान शुरू किया, जो बहुप्रतीक्षित एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप 2023 के लिए टीम इंडिया का समर्थन करेगा।”
आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर के दौरान होगा।