facebookmetapixel
TCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेट

ग्रेट समर सेल इस साल की अब तक की सबसे बड़ी सेल होगी: Amazon के अधिकारी

AI वाले स्मार्टफोन का चलन तेजी से बढ़ रहा है!

Last Updated- May 02, 2024 | 9:50 PM IST
Amazon increased the target of exports from India, new target of 80 billion dollars by 2030 Amazon ने बढ़ाया भारत से निर्यात का लक्ष्य, 2030 तक 80 अरब डॉलर का नया टारगेट

Amazon को उम्मीद है कि उनका चल रहा ग्रेट समर सेल इवेंट अब तक का सबसे बड़ा इवेंट होगा। खासकर प्रीमियम और 5G स्मार्टफोन की शानदार बिक्री इसकी वजह मानी जा रही है। अमेज़न इंडिया के वायरलेस एवं टेलीविजन डायरेक्टर रंजीत बाबू ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, पिछले साल भी ज्यादातर स्मार्टफोन की बिक्री प्रीमियम डिवाइस और 5G अपग्रेड से ही हुई थी, और यह ट्रेंड इस साल भी जारी है।

उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पिछले साल की गिरावट के बाद सुधार आ रहा है। इसी उत्साह के साथ Amazon को विश्वास है कि यह उनका अब तक का सबसे बड़ा समर सेल होगा।

बाजार रिसर्च फर्म कैनालिस के अनुसार, 2024 की पहली तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। साल-दर-साल 15% की वृद्धि के साथ शिपमेंट 35.3 मिलियन यूनिट तक पहुंच गया है। हालांकि, यह बढ़त पिछले साल की पहली तिमाही के कम आंकड़ों की वजह से भी है, तब मुद्रास्फीति, कम मांग और स्टॉक की समस्याओं ने बाजार को प्रभावित किया था।

बाबू के अनुसार कुछ खास सेगमेंट में ही बाजार बढ़ रहा है। 10,000 रुपये से कम और 20,000 रुपये से कम वाले स्मार्टफोन की मांग में लगातार गिरावट देखी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रीमियम और अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट में जबरदस्त उछाल आया है।

Amazon इंडिया के अनुसार प्रीमियम श्रेणी में पहली तिमाही में दोगुनी साल-दर-साल वृद्धि हुई है। अब यह सेगमेंट Amazon पर स्मार्टफोन बिक्री का 20% से भी ज्यादा हिस्सा है। प्रीमियम स्मार्टफोन की बढ़ती मांग Amazon के मुनाफे में भी इजाफा कर रही है।

रंजीत बाबू के अनुसार प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। खासकर iPhone, OnePlus और Samsung जैसे ब्रान्ड्स की मांग बहुत ज्यादा है। बाबू का कहना है कि यह बढ़ोत्तरी बिना ब्याज वाली या कम लागत वाली EMI स्कीम की वजह से है, जिसने प्रीमियम फोन को ग्राहकों के लिए आसान बना दिया है।

उन्होंने यह भी बताया कि OnePlus Q1 में Amazon पर सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन ब्रांड था, वहीं मिड-रेंज में OnePlus Nord CE4 5G काफी पसंद किया जा रहा है।

Samsung, Realme, Xiaomi और iQOO जैसे ब्रान्ड भी काफी लोकप्रिय हैं। बाबू ने एक और दिलचस्प जानकारी दी – Amazon पर बिकने वाले 90% से ज्यादा स्मार्टफोन अब 5G वाले हैं। इतना ही नहीं, अब 8,000 रुपये से भी कम कीमत में 5G फोन मिलने लगे हैं। इससे बजट वाले ग्राहकों के लिए भी काफी विकल्प खुल गए हैं।

AI वाले स्मार्टफोन का चलन तेजी से बढ़ रहा है! गैलेक्सी एस24 और गूगल पिक्सल 8 जैसे नई नई मॉडलों की डिमांड बढ़ रही है और अब कई कंपनियां ऐसे फीचर्स वाले फोन बनाने पर फोकस कर रही हैं। ये ट्रेंड सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि छोटे शहरों (टियर-2 और उससे आगे) में भी तेजी से पकड़ बना रहा है।

Amazon पर बेचे जाने वाले स्मार्टफोन का 72% हिस्सा तो यहीं से आता है। ये इस बात का संकेत है कि AI टेक्नोलॉजी अब सिर्फ महंगे फोन तक सीमित नहीं रह गई है बल्कि आम लोगों के लिए भी सुलभ हो रही है।

First Published - May 2, 2024 | 8:46 PM IST

संबंधित पोस्ट