आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने आज पानीपत में बिड़ला ओपस पेश किया और उसी के साथ पेंट कारोबार में दस्तक दे दी। कंपनी ने कामकाज पूरी तरह शुरू होने के तीन साल के भीतर 10,000 करोड़ रुपये की आय हासिल करने और ब्रांड को मुनाफे में लाने का लक्ष्य रखा है।
ग्रासिम ने देश में 80,000 करोड़ रुपये के सजावटी पेंट बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बनने का भी लक्ष्य रखा है। फिलहाल इस बाजार में एशियन पेंट्स का दबदबा है। समूह ने इस कारोबार में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने ब्रांड से पर्दा हटाने के साथ पेंट कारोबार के लिए तीन कारखानों का भी उद्घाटन किया। ये हरियाणा के पानीपत, पंजाब के लुधियाना और तमिलनाडु के चेय्यार में हैं।
उन्होंने कहा, ‘भारत आज बदलाव, साहस और नवाचार के लिए चोश से भरा हैऔर यही सब हमारे पेंट के उपक्रम बिड़ला ओपस में दिखता है। निर्माण सामग्री के बाजार की बिड़ला समूह की वर्षों की समझ ने हमें अनूठे मुकाम पर खड़ा किया है।’
कंपनी पेंट कारोबार में अपनी क्षमता बढ़ाती रहेगी। वह वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कर्नाटक के कामराजपुर में चौथा कारखाना, दूसरी तिमाही में महाराष्ट्र के महाड में पांचवां कारखाना और चौथी तिमाही में पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में छठा कारखाना शुरू करेगी।
बिड़ला ने कहा, ‘बिड़ला ओपस मौजूदा क्षमता में 40 फीसदी की वृद्धि के साथ पेंट उद्योग में जबरदस्त बदलाव करने के लिए तैयार है।’ कंपनी की नजर सालाना 133.2 करोड़ लीटर क्षमता हासिल करने पर है, जो इस बाजार की दूसरी, तीसरी और चौथी कंपनियों की कुल क्षमता से भी ज्यादा रहेगी। उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा अगले पांच साल में हम अपनी क्षमता में सालाना 50 करोड़ लीटर की वृद्धि करेंगे।’
कंपनी का लक्ष्य अगले वित्त वर्ष के अंत तक उच्च एकल अंक में राजस्व बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है। कंपनी वृद्धि को रफ्तार देने के लिए अपने व्हाइट सीमेंट कारोबार के डीलर नेटवर्क का भी फायदा उठाएगी। कंपनी ने जुलाई 2024 तक देश के सभी 1 लाख आबादी वाले शहरों तक अपना वितरण नेटवर्क पहुंचाने की योजना बनाई है। इसके अलावा वह वित्त वर्ष 2025 के अंत तक 6,000 से अधिक शहरों में अपने वितरण का तेजी से विस्तार करेगी।
बिड़ला ओपस के मुख्य कार्याधिकारी रक्षित हरगवे ने कंपनी के विज्ञापन एवं विपणन खर्च के बारे में बात करते हुए कहा कि वृद्धि को रफ्तार देने के लिए इस ब्रांड का खर्च बाजार की अग्रणी कंपनी के अनुरूप होगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के लिए अपनी निवेशक प्रस्तुति में कहा है कि सभी के लिए आवास पर सरकार के जोर और बढ़ती आकांक्षाओं से सजावटी पेंट उद्योग की वृद्धि को रफ्तार मिलेगी।
वोडाफोन के बारे में एक सवाल के जवाब में बिड़ला ने कहा, ‘हम वोडाफोन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हमने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि बाहरी निवेशकों को लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।’