facebookmetapixel
स्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशन

बीमा कंपनियों में हिस्सा घटाएगी सरकार, न्यू इंडिया एश्योरेंस और जीआईसी आरई में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी

अधिकारी ने कहा कि बीमा कंपनियों के साथ मिलकर सरकार जल्द ही संभावित निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नए रोड शो शुरू करेगी।

Last Updated- June 25, 2025 | 11:23 PM IST
Stake

सरकार न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (जीआईसी आरई) जैसी सामान्य बीमा कंपनियों में कम से कम आधी हिस्सेदारी कम करने की प्रक्रिया में तेजी लाने जा रही है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने अपनी पहचान जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय इन दोनों सरकारी बीमा कंपनियों में चालू वित्त वर्ष के दौरान सरकारी हिस्सेदारी घटाने की योजना बना रही है ताकि सेबी के अनिवार्य न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंडों का अनुपालन हो सके।

फिलहाल न्यू इंडिया एश्योरेंस में सरकार की 85.44 फीसदी और जीआईसी आरई में 82.4 फीसदी हिस्सेदारी है। सेबी ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों सहित सभी सूचीबद्ध कंपनियों को प्रतिभूति अनुबंध (विनियमन) नियम, 1957 के नियम 19ए और सेबी (एलओडीआर) विनियमन के विनियमन 38 के तहत न्यूनतम 25 फीसदी सार्वजनिक शेयरधारिता बनाए रखने का निर्देश दिया है। इसका मतलब साफ है कि सरकार को न्यू इंडिया एश्योरेंस में 10.44 फीसदी और जीआईसी आरई में 7.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचनी होगी।

अधिकारी ने कहा, ‘हम निर्धारित समय-सीमा के भीतर न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंडों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए हम चरणबद्ध तरीके से हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं। उदाहरण के लिए, जीआईसी आरई के लिए हमारा लक्ष्य करीब 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचना है। मगर न्यू इंडिया एश्योरेंस के लिए हम चालू वित्त वर्ष के अंत तक करीब 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं।’

अधिकारी ने कहा कि बीमा कंपनियों के साथ मिलकर सरकार जल्द ही संभावित निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नए रोड शो शुरू करेगी। अधिकारी ने कहा, ‘हमें जीआईसी आरई और न्यू इंडिया एश्योरेंस के मामले में बाजार नियामक से कुछ विस्तार मिलने की भी उम्मीद है। इन दोनों बीमा कंपनियों के लिए मौजूदा समय-सीमा अगस्त 2026 है।’ उन्होंने कहा, ‘हिस्सेदारी का विनिवेश विभिन्न चरणों में किया जाएगा। इसलिए हमें बाजार की मांग एवं स्थितियों के आधार पर कुछ समय की जरूरत हो सकती है।’

इस बारे में जानकारी के लिए वित्त मंत्रालय को भेजे गए ई-मेल का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया।

वित्त मंत्रालय ने फरवरी में चुनिंदा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और सूचीबद्ध सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों में अपनी हिस्सेदारी कम करने के लिए अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) जारी किया था। दीपम के सचिव अरुणीश चावला ने पिछले महीने बिज़नेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा था कि इन लेनदेन के लिए करीब एक दर्जन मर्चेंट बैंकरों को मंजूरी दी गई है।

First Published - June 25, 2025 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट