facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

EV मैन्युफैक्चरर्स पर कसा शिकंजा, गलत तरीके से ली गई सब्सिडी की वसूली करेगी सरकार

Last Updated- January 06, 2023 | 10:40 AM IST
EV Sales

इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स पर सरकार ने अब शिकंजा कस दिया है। अब सरकार गलत तरीकों से सब्सिडी का लाभ उठाने वाले निर्माताओं से सब्सिडी वसूलने की योजना बना रही है। पहले ही सब्सिडी को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद सरकार ने सब्सिडी पर रोक लगा दी थी और कंपनियों का ऑडिट भी तेज कर दिया था। गड़बड़ी करने वाली इन कंपनियों को पहले दी गई सब्सिडी की रकम अब सरकार वापस लेने की योजना पर काम करी है।

ET की खबर के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया, “भारी उद्योग मंत्रालय ( Ministry of Heavy Industries) ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग FAME योजना से गलत तरीके से या नियमों की अनदेखी करके सब्सिडी का लाभ उठाने वालों की गणना शुरू कर दी है। ईवी निर्माताओं ने सरकार से वादा किया था कि वे धीरे-धीरे देश में बेचे जाने वाले वाहनों में स्थानीयकरण की मात्रा बढ़ाएंगे,”

FAME के ​​तहत दी जाने वाली सब्सिडी को स्थानीयकरण प्रतिबद्धताओं के पालन से जोड़ा गया था। FAME योजना के तहत, EV निर्माता वाहन की लागत पर 40% तक की छूट की पेशकश कर सकते हैं और इसे केंद्र से सब्सिडी के रूप में दावा कर सकते हैं। यह फर्मों को ईवी को खरीदारों के लिए सस्ती बनाने और बिक्री को बढ़ावा देने की अनुमति देता है। लेकिन 2022 में, एमएचआई को शिकायतें मिलीं कि कुछ ईवी निर्माताओं ने सब्सिडी का ‘गबन’ किया है।

इस मामले में अधिकारी ने कहा, “हम ईवी कंपनियों से गलत तरीके से दावा की गई सब्सिडी की वसूली करेंगे।”

इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन प्रौद्योगिकी के विनिर्माण और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए FAME का पहला चरण 2015 में लॉन्च किया गया था।

FAME-1 को शुरू में 1 अप्रैल, 2015 से दो सालों के लिए लॉन्च किया गया था, और बाद में इसे 31 मार्च, 2019 तक बढ़ा दिया गया था। FAME-II को 10,000 करोड़ रुपये के कुल बजटीय समर्थन के साथ 1 अप्रैल, 2019 से पांच सालों के लिए लागू किया गया है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में इस योजना के तहत ईवी की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है। 9 दिसंबर, 2022 तक, FAME-II के तहत FY23 के माध्यम से देश में 443,000 EV बेचे गए।

FAME-II योजना के तहत कुल मिलाकर 64 EV निर्माताओं को पंजीकृत किया गया है और लगभग 747,000 वाहन बेचे गए हैं। गबन के आरोप सार्वजनिक होने के बाद, एमएचआई ने जांच लंबित रहने तक ईवी निर्माताओं को सब्सिडी देना बंद करने का फैसला किया।

सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) ने कहा कि एमएचआई ने ओईएम को देय 1,100 करोड़ रुपये की सब्सिडी रोक दी है। ईवी निर्माताओं का यह भी दावा है कि सब्सिडी वापस लेने का निर्णय उनके संचालन को प्रभावित कर रहा है, दिसंबर की बिक्री में कार्यशील पूंजी की चुनौतियों के कारण गिरावट आई है।

First Published - January 6, 2023 | 10:39 AM IST

संबंधित पोस्ट